10 दिन पहले ‘छत्तीसगढ़’ में हो सकती है न्याय यात्रा की इंट्री! इसकी बड़ी वजह

राहुल गांधी की न्याय यात्रा (Rahul Gandhi's justice journey) की इंट्री 10 दिन पहले ही 5 फरवरी को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में हो सकती है।

  • Written By:
  • Updated On - January 24, 2024 / 06:37 PM IST

रायपुर। राहुल गांधी की न्याय यात्रा (Rahul Gandhi’s justice journey) की इंट्री 10 दिन पहले ही 5 फरवरी को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में हो सकती है। इसके पीछे कारण है कि असम में यात्रा का पूरा न हो पाना है। पहले संभावना थी कि कांग्रेस की यह यात्रा 15 से 18 फरवरी के बीच रायगढ़ के रास्ते छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी। इस न्याय यात्रा का नेतृत्व पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी कर रहे हैं। कांग्रेस की कोशिश है कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आचार संहिता लगने से पहले यात्रा को समाप्त कर दिया जाए। ऐसे में पार्टी तैयारी और व्यवस्थाओं में लगी है।

  • उमेश-महंत की होगी बड़ी भूमिका
  • यात्रा छत्तीसगढ के मुख्यतः रायगढ़, जांजगीर, कोरबा, सरगुजा लोकसभा से होकर गुजरेगी। बिलासपुर लोकसभा को यात्रा रूट से अलग किया गया है। रायगढ़ क्षेत्र विधायक उमेश पटेल का होम ग्राउंड है। इस क्षेत्र में पटेल परिवार का वर्चस्व रहा है। पटेल उन चुनिंदा पूर्व मंत्रियों में से हैं जो फिर से जीत कर आए हैं।
  • कोरबा और जांजगीर लोकसभा क्षेत्र पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत का होम ग्राउंड है। हाल ही में चरणदास से जुड़े कई विधायक भी जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। जांजगीर एक मात्र जिला है जहां की सभी सीटें कांग्रेस के कब्जे में है, जिसके चलते आलाकमान के सामने महंत का कद बढ़ा है।

26-27 जनवरी को पायलट ले सकते हैं बैठक

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट इसी महीने की 26-27 जनवरी को प्रदेश के नेताओं के साथ यात्रा को लेकर बड़ी बैठक कर सकते हैं। इस बैठक से पहले पीसीसी चीफ दीपक बैज रूट में आने वाले जिलों का दौरा कर वहां के जिला अध्यक्षों को जिम्मेदारियां सौंप रहे हैं।

यह भी पढ़ें : शहीद ‘संजय यादव’ के परिवार को ‘गणतंत्र दिवस’ का निमंत्रण देने खुद डिप्टी CM विजय शर्मा पहुंचे