ओडिशा के मतदाताओं के पास ‘डबल इंजन’ की सरकार चुनने का सुनहरा अवसर : किरण देव

By : hashtagu, Last Updated : May 9, 2024 | 9:47 pm

  • छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष ने ओडिशा में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की
  • रायगड़ा। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव (State BJP President Kiran Dev) ने गुरुवार को ओडिशा के रायगड़ा जिले के गुनपुर में प्रबंधन समिति की बैठक (Management committee meeting) ली। इस दौरान उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से वर्तमान कार्यस्थिति की जानकारी ली। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने भुलुनसुंडा ग्राम में ग्रामवासियों के बीच उपस्थित होकर स्थानीय पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।

    • प्रदेश अध्यक्ष ने इस अवसर पर लोगों से लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आपके हर एक वोट से देश और ओडिशा का भविष्य बेहतर होगा। इस लोकसभा और राज्य के विधानसभा चुनाव में आपके पास डबल इंजन की सरकार चुनने का अवसर है। आपके आशीर्वाद से अबकी बार 400 पार का लक्ष्य पूरा होगा।
    • ओड़िशा में केंद्र सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जरूरी है कि राज्य में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बने. उन्होंने कहा, की देश में जिस तरह माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को लेकर उत्साह हैं, उससे चुनाव के परिणाम का संकेत मिल गया है. उन्होंने कहा राज्य में नवीन बाबू की सरकार ने विकास को लेकर जरा भी गंभीर नहीं है. राज्य में गरीब, मज़दूर, आदिवासी, पिछड़े, युवा और किसान का कल्याण सिर्फ भाजपा सरकार कर सकती है।

    यह भी पढ़ें : कांग्रेस पार्टी को यह कहीं नहीं दिखता कि ‘उत्तर से दक्षिण’ तक भारत एक है! विजय शर्मा ने नस्लीय टिप्पणी की निंदा की