चिता पर लेटे बापू को मनाने पहुंचे अफसर, रहे असफल

By : madhukar dubey, Last Updated : December 2, 2022 | 2:50 pm

छत्तीसगढ़। चिता पर लेटे बापू को उन पर हुए गुरुवार को जानलेवा हमले के बाद आज सुबह आबकारी विभाग के अधिकारी मनाने के लिए पहुंचे। मगर वे अपना भूख हड़ताल मांगें पूरी होने तक नहीं करने का फरमान सुना दिया। इधर, आबकारी अधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया की 3 महीने में शराब दुकान को हटा दिया जाएगा। लेकिन उनका कहना था की अभी हटाने में उनको क्या दिक्कत है। जिसके जवाब में आबकारी अधिकारी संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। कुल मिलाकर बापू को मनाने की कवायद खत्म हो गई।

बता दें बिलासपुर नगर के बंधवापारा में संजय अयाल सिंघानी बापू के वेश में खुद की चिता बनाकर लेटे हैं। जिस दुकान को वे लेकर अनशन पर हैं। उस दुकान के पास स्कूल और बस्ती है। इससे शराब दुकान के रास्ते से बच्चे और महिलाएं जाती। जिससे नशेड़ी लोग अभद्र आचरण करते हैं। ऐसे में अब बापू के आंदोलन को स्कूली बच्चे सहित सभी का समर्थन मिल रहा है।