ओम बिरला बोले, सभी के सहयोग से ‘छत्तीसगढ़’ बनेगा अग्रणी राज्य !

By : hashtagu, Last Updated : December 27, 2023 | 9:50 pm

  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बोले, जो धन कमाते हैं उसे समाज के लिए लगाएं, यही हमारा संस्कार है
  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का उद्बोधन
  • रायपुर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने कहा, छत्तीसगढ़ की इस औद्योगिक धरती, सांस्कृतिक धरती, हस्तकला की धरती में आज अग्रोहा धाम के रूप में भगवान अग्रसेन (Lord Agrasen) की कृपा से, प्रेरणा से इस भवन का लोकार्पण हो रहा है। मैं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को भी धन्यवाद देता हूं। यह आर्थिक राजधानी भी है और जनजातीय क्षेत्र भी है। यहां बहुआयामी, समतामूलक समाज को आगे ले जाने की जिम्मेदारी आपकी है। आपका लंबा अनुभव, सहज कार्यशैली इस राज्य को आगे ले जाएगी। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों में मंत्री के रूप में अनुभव रहा है। यहां से मंत्री ओपी चौधरी पूर्व में प्रशासक भी रह चुके हैं। इस अग्रोहा धाम को बनाने के लिए यहां के ट्रस्टियों ने बहुत अच्छे प्रयास किये हैं। मैंने पहली बार इतने बड़े भवन का लोकार्पण किया है।

    Om Birala

    अग्रवाल समाज ने देश के अंदर कारखाने लगाए, उद्योग लगाये। इसके कारण देश भर के अंदर हजारों लोगों को रोजगार मिला। आजादी के बाद देश में धर्मशालाएं अग्रवाल समाज ने बनाई। देश भर के अंदर कस्बों में भी अग्रवाल समाज की धर्मशाला है।

    • हम सबकी जिम्मेदारी विकसित भारत बनाने की है। आप लोग कालेज खोलना चाहते हैं। अस्पताल खोलना चाहते हैं। बहुत अच्छी बात है। सरकार के साथ समाज मिलकर विकसित भारत के लिए काम करें। आप सभी के सहयोग से छत्तीसगढ़ अग्रणी राज्य बनेगा। छत्तीसगढ़ में बड़ी संभावना है और इसे निखारने के लिए नई सरकार संकल्पित भाव से काम करेगी।

    अग्रवाल समाज ने यह सुंदर भवन बनाकर मिसाल कायम की है। ऐसा ही काम अन्य जगहों में होना चाहिए ताकि सामाजिकजनों को वैवाहिक आयोजनों के लिए अच्छा भवन मिल पाए। इसी तरह से संपूर्ण समाज के कल्याण के लिए हम काम कर सकेंगे। हमारे पुरखों ने इसी सेवा भावना के साथ समाज में अपनी जगह बनाई है। जो धन कमाते हैं उसे समाज के लिए लगाएं, यही हमारा संस्कार है।

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा मैं पूरी सेवा प्रदेश के लोगों की करूंगा

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा हम सबका सौभाग्य है कि आज अग्रोहा धाम का लोकार्पण लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के हाथों हुआ है। मेरा सौभाग्य रहा है कि मैंने उनके साथ पांच साल काम किया है। अग्रवाल समाज हमेशा मानवता की सेवा के लिए आगे रहता है। अग्रोहा धाम का निर्माण भी इसका उदाहरण है। इसका उपयोग सभी समाज के लोग करेंगे। इसके लिए मैं सभी ट्रस्टियों को धन्यवाद देता हूँ। इसके लिए दानवीरों को भी मैं धन्यवाद देता हूँ। रायगढ़वासियों से मेरा अटूट संबंध रहा है। 20 साल तक आपने मुझे लोकसभा भेजा। आप लोगों के आशीर्वाद से मुझे मुख्यमंत्री के रूप में काम करने का अवसर मिला है। मैं पूरी सेवा प्रदेश के लोगों की करूंगा।

    Agrorha 999999999999999

    मुख्यमंत्री के नाते मैं यह आश्वस्त कर रहा हूं कि आप लोगों ने जो इस जगह पर अस्पताल बनाने का सोचा है। उस पर शासन की ओर से हर संभव सहयोग करेंगे। इस क्षेत्र में एक बड़े अस्पताल की जरूरत है। छत्तीसगढ़ की जनता से जो भी वायदे हमने मोदी की गारंटी के रूप में किया है। उसे पूरा करेंगे। इस ऐतिहासिक क्षण में आप लोगों ने हमें सम्मान दिया। मैं आप लोगों के प्रति आभार प्रगट करना चाहूँगा।

    कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल समाज बहुत सेवाभावी है। यह बहुत अच्छा भवन बना है। गरीबों की पढ़ाई, शादी और इलाज की व्यवस्था भी करें तो और भी बढ़िया काम होगा। मंत्री ओपी चौधरी ने अग्रोहा धाम के निर्माण के लिए अग्रवाल समाज को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह भवन रायगढ़वासियों के लिए काफी उपयोगी होगा।

    यह भी पढ़ें : ‘ग्रीस’ से आये नीस दंपत्ति ने देखी ‘अटल जी’ की प्रदर्शनी, कहा ‘पूर्व प्रधानमंत्री’ के बारे में जानना अच्छा अनुभव