रायपुर। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के दौरे के बाद बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का मंथन कोरबा और राजनांदगांव में जारी है। वे पार्टी को मिशन 2023 (Mission 2023) विधानसभा और लोकसभा चुनाव में उतरने से पूर्व पदाधिकारियों के साथ रणनीति बनाने में जुटे हैं। इसके अलावा पिछली बार बीजेपी के हार का अवलोकन भी कर रहे है हैं। जहां यह बात भी सामने आई है की, कार्यकर्ताओं की नाराजगी भी चुनावी हार का एक प्रमुख कारण था। इसी वजह से om माथुर का जोर है की पंचायत और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को पूरी तरजीह दी जाए। उनका पूरा फोकस है की पीएम मोदी की योजनाओं को पंचायत स्तर पर प्रचार किया जाए। ताकि जनता को सच्चाई इस का पता चले की प्रदेश के विकास में केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण योगदान की जानकारी मिले। Om माथुर ने आह्वान किया है कि कांग्रेस के ४ साल के कार्यकाल में हुए भ्रष्ट्राचार और सरकारी योजनाओं के लूटपाट के बारे में जनता को बताएं।
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने किया संबोधित, १५ साल सरकार के कार्यों को लेकर जनता के बीच जायेंगे।
राजनांदगांव में हुई बैठक में भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि भाजपा गरीबों की चिंता करने वाली पार्टी के रूप में पहचान रखती है। माथुर ने कहा छत्तीसगढ़ और राजस्थान दोनों जगह से कांग्रेस सरकार जाएगी। यह भी इत्तेफाक है कि छत्तीसगढ़ से कांग्रेस सरकार को उखाड़ने राजस्थान से कोई आया है। बिना किसी का नाम लिए इशारों में बात करते हुए माथुर ने कहा कि हमारी लड़ाई एक कलाकार ,अभिनय करने वाले राजनीतिज्ञ से है। पूरी ताकत और संकल्प के साथ कार्य करें। विजय जरूर प्राप्त होगी,सत्य की जीत जरूर होगी ।
Om माथुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ को फिर से अटल बिहारी जी के सपनों का छत्तीसगढ़ बनाने के लिए इस जनविरोधी कांग्रेस सरकार को हटाना है। माथुर ने कहा कि नीचे के कार्यकर्ताओं से जुड़ कर उन्हें प्रोत्साहित करना है सभी सारी बातों को छोड़कर केवल 2023 में छत्तीसगढ़ में कमल खिलाने के संकल्प को लेकर कार्य करे।
देश में राहुल गांधी की पदयात्रा की चर्चा है। अब प्रदेश में भाजपा पदयात्रा करने जा रही है।पीएम आवास को लेकर विधायकों को घेरेगी बीजेपी. बता दें, भाजपा छत्तीसगढ़ के 11 हजार ,पंचायतों में से 4,993 तक पहुंची है जिसमें लगभग 3 लाख पचास हजार प्रभावितों ने प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन दिए हैं। यह कार्य अभी जारी है और भाजपा 11 हजार पंचायतों तक पहुंचकर प्रभावितों से आवेदन प्राप्त करेंगे। शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर के कार्यक्रम की योजना बनाई गई है । भाजपा पूरे छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास गरीबों को दिलाने के लिए पदयात्रा करेगी और विधानसभा क्षेत्र में विधायकों का घेराव किया जाएगा।
अरुण साव ने कहा बड़े आश्चर्य की बात है यह प्रदेश जो आदिवासी बाहुल्य प्रदेश है उन्हें प्रताड़ित करने का काम हो रहा है। खुलेआम धर्मांतरण करने वाले लोगों को संरक्षण दिया जा रहा है। ये आदिवासी समाज के जख्मों में नमक छिड़कने वाली बात है भाजपा इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।
प्रदेश में कांग्रेस राज में धर्मांतरण अपनी चरम सीमा को लांघ चुका है आदिवासी समाज के लोग जो अपनी धर्म और संस्कृति को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे है कांग्रेस उन्हें न्याय देने की जगह उनके साथ मारपीट करवा रही है गिरफ्तार करवा रही है। आदिवासी समाज का उत्पीड़न हो रहा है भाजपा आदिवासी समाज के साथ इस लड़ाई में कंधे से कंधे मिलाकर खड़ी है।
बैठक में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय ने संबोधित किया।