बलौदाबाजार हिंसा पर पूर्व मंत्री डहरिया बोले, सतनामी समाज एक है, ये गुरु अवसरवादी लोग हैं !

By : hashtagu, Last Updated : August 23, 2024 | 5:50 pm

छत्तीसगढ़। बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस की प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री शिव डहरिया (Former minister Shiv Dahria during press conference) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बिना नाम लिए गुरु बालदास पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा गुरु घासीदास (Baba Guru Ghasidas) सतनामी समाज के असली गुरु हैं। सभी बाबा गुरु घासीदास को मानते हैं।बाबा जी के वंश में पैदा होने से कोई गुरु नहीं हो जाते। समाज के 80 प्रतिशत लोग गुरु प्रथा को बंद करना चाहते हैं। सतनामी समाज एक है, ये गुरु अवसरवादी लोग हैं, कांग्रेस की सरकार में कांग्रेस की ओर थे, अब भाजपा में चले गए. उन्होंने कहा आगे कहा कि जो गुरु भाजपा में चले गए हैं, उनकी स्वीकारता अब नहीं रह गई है।

  • बता दें, कांग्रेस के पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू और शिव डहरिया ने मिलकर प्रेस वार्ता आयोजित की थी, जिसमें उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. पूर्व मंत्री डहरिया ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को साजिशन फंसाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बीजेपी की अंग्रेजों से तुलना करते हुए कहा कि BJP सरकार ने जैसी कार्रवाई की, अंग्रेजों ने भी नहीं किया था।

उन्होंने आगे कहा कि BJP सरकार सतनामी समाज और कांग्रेस को बदनाम करना चाहती है। अपनी नाकामी को छुपाने के लिए सरकार ने ऐसी कार्रवाई की. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पार्टी पूरी ताकत से षड्यंत्र खिलाफ लड़ेगी। सरकारी दमन से कांग्रेस डरने वाली नहीं। इस दौरान प्रेसवार्ता में विधायक इंद्र साव और एआईसीसी राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय भी रहे मौजूद।

  • पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि अमर गुफा में जैतखंभ को काटने का काम किया गया. तीन मजदूरों ने पूरी घटना को अंजाम दिया. सतनामी समाज के लोगों ने सीबीआई जांच की मांग की थी. प्रशासन ने जांच नहीं की। 3 घंटों तक प्रदर्शन चलता रहा। सरकार का इंटेलीजेंस फेल हो गया था. कलेक्ट्रेट सहित एसपी कार्यालय को जला दिया गया।

उन्होंने बीजेपी सरकार और प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बलौदाबाजार मामले के लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेदार है। कांग्रेस प्रतिनिधियों को जेल में डालने का काम किया गया. इस तरह की कार्रवाई कभी अंग्रेजों ने भी नहीं की थी। सरकार की साजिश को कांग्रेस बेकनाव करेगी। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सभी जिलों में प्रदर्शन करेगी। सरकार का आतंकी व दोहरा चेहरा है उसे बेनकाब करेंगे।

यह भी पढ़ें : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में ‘दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन’ में जुटेंगे देश भर के कृषि अभियंता

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में ‘निजी मेडिकल कालेज’ अब नहीं वसूल पाएंगे ‘अधिक’ फीस! प्रवेश एवं फीस विनिमायक समिति ने जारी की…

यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से ‘सरगुजा’ की छात्राओं को मिला ‘जीवन में आगे’ बढ़ने का गुरु मंत्र! जानिए क्या दीं सीख..?