ढेबर की कानूनी नोटिस की चेतावनी पर गौरीशंकर श्रीवास ने कहा-सच के लिए लड़ता रहूंगा

By : hashtagu, Last Updated : November 5, 2024 | 8:27 pm

        गोलीकांड पर भाजपा प्रवक्ता और महापौर में ठनी

रायपुर। सेंट्रल जेल के बाहर गोलीकांड(shootout) को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है। गोलीकांड के आरोपी का मेयर एजाज ढेबर के साथ फोटो सोशल मीडिया(social media) में वायरल होने के बाद से छत्तीसगढ़ का सियासी पारा चढ़ गया है।

मंगलवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान महापौर एजाज ढेबर ने गोलीकांड के आरोपी के साथ फोटो वायरल होने के सवाल पर कहा कि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास को कानूनी नोटिस भेजने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि गोलीकांड मामले में भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने आरोपी के साथ मेरा फोटो सोशल मीडिया में वायरल किया है। साथ ही श्रीवास ने लिखा कि यह युवक महापौर का गुर्गा है। ढेबर ने आगे कहा कि मैं कौन सा गैंग चलाता हूं, जिसमें वह आरोपी लड़का मेरा गुर्गा हो गया। यह यह बेहद आपत्तिजनक है और मेरी छवि खराब करने के उददेश्य से लिखा गया है। इसलिए मैं श्रीवास को कानूनी नोटिस भेजने जा रहा हूं।

एजाज ढेबर ने कहा महापौर एजाज ढेबर ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार की नाकामी छिपाने के लिए चीजों को साम्प्रदायिक रंग दे दिया जाता है। मैं अल्पसंख्यक समुदाय से हूं, इसलिए मुझे टारगेट किया जा रहा है। हर चुनाव में बीजेपी सॉफ्ट कॉर्नर ढूंढती है।

छत्तीसगढ़ को कांग्रेस द्वारा प्रायोजित दहशत का गढ़ नहीं बनने देंगे-श्रीवास

महापौर एजाज ढेबर द्वारा कानूनी नोटिस भेजे जाने के सवाल पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि महापौर की इस धमकी से सच्चाई नहीं बदल जाएगी। राज्य में जितनी घटनाएं हो रही हैं, इन सबमें कांग्रेसी नेता संलिप्त पाए जा रहे हैं। एक विधायक तो अभी भी जेल में हैं। उन्होंने कहा कि शांतप्रिय छत्तीसगढ़ को कांग्रेस द्वारा प्रायोजित दहशत का गढ़ नही बनने दिया जाएगा। सारी साजिशो का अंत करके रहेंगे।

यह भी पढ़ें:     बेटियों ने तोड़ी पुरानी परंपराएं : पिता को दी कंधा और मुखाग्नि, मंजर ऐसा जो रूला देगा