रायपुर दक्षिण विस उप चुनाव : भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी का ये बड़ा दावा

By : madhukar dubey, Last Updated : November 5, 2024 | 8:48 pm

  • रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने किया जनसंपर्क
  • कहा- रायपुर दक्षिण को विकसित विधानसभा क्षेत्र बनाना हमारा संकल्प
  • अंत्योदय की विचारधारा के अनुरुप हर व्यक्ति तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सतत समर्पित रहेंगे: सुनील सोनी
  • सुनील सोनी ने कहा- सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूल मंत्र के साथ हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे
  • रायपुर। पूर्व सांसद और रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी(BJP candidate Sunil Soni) ने मां भक्त कर्मा वार्ड (चंगोराभाठा) और डॉ. खूबचंद बघेल वार्ड में जनसंपर्क किया।

    इस दौरान उन्होंने कहा कि जनसंपर्क करते हुए जहां भी हम पहुंच रहे हैं वहां अद्भुत उत्साह के साथ स्थानीयजन का आशीर्वाद मिल रहा है, मेरे महापौर और सांसद रहते रायपुर में हुए विकास कार्य, लम्बे समय से बृजमोहन अग्रवाल जी द्वारा किए गए कार्य और डबल इंजन की भाजपा सरकार से चारो ओर जनता में खुशी का माहौल है इससे यह तो स्पष्ट है कि रायपुर दक्षिण में इस बार भी कमल निशान की विजय जनता ने निश्चित कर दी है।
    इस उपचुनाव में भाजपा की जीत के बाद हम रायपुर दक्षिण को विकसित विधानसभा क्षेत्र (Raipur South developed assembly constituency)बनाने का संकल्प लेकर कार्य करेंगे, भाजपा का मूल मंत्र है सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास और इसी मूलमंत्र के साथ हम हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे और विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में हम सब मिलकर रायपुर दक्षिण का अहम योगदान सुनिश्चित करेंगे।
    इसके साथ ही प्रत्याशी सुनील सोनी ने कहा कि हम अंत्योदय की विचारधारा के अनुरुप हर व्यक्ति तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सतत समर्पित रहकर क्षेत्र के गरीब से गरीब व्यक्ति को भी विकास की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए कार्य करेंगे और रायपुर दक्षिण की तस्वीर और तकदीर बदलने में सफलता प्राप्त करेंगे।
    यह सब तभी संभव होगा जब रायपुर दक्षिण में एक बार फिर कमल खिलेगा इसलिए मेरा आग्रह है कि आगामी 13 नवंबर को 2 नंबर पर कमल निशान का बटन दबाएं और मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान कर सेवा का अवसर दें।
    इस जनसंपर्क में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के साथ रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे समेत भाजपा के कार्यकर्तागण साथ रहे।

     

    यह भी पढ़ें:  ढेबर की कानूनी नोटिस की चेतावनी पर गौरीशंकर श्रीवास ने कहा-सच के लिए लड़ता रहूंगा