रायपुर। छत्तीसगढ़ की महिलाओं को महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) का पैसा 7 मार्च ( 7th March) को मिलेगा। तय कार्यक्रम 8 मार्च को बदल दिया गया है। प्रदेश भर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़कर महिलाओं के खाते में रकम ट्रांसफर करेंगे।
इसके लिए प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी कार्यक्रम में मौजूद होंगे। प्रधानमंत्री इसी के साथ महिलाओं को सम्बोधित करेंगे। विधानसभा चुनावों में भाजपा ने विवाहित महिलाओं को 12 हजार रुपए सालाना देने का वादा किया था।
लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले अब मोदी 1 हजार रुपए कि किस्त महिलाओं के खातों में भेजेंगे। कार्यक्रम की अंतिम रूप रेखा विभाग तैयार कर रहा है।
महतारी वंदन योजना का फायदा लेने के लिए प्रदेशभर से 70 लाख 26 हजार 352 महिलाओं ने आवेदन फॉर्म भरा है। योजना के तहत फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 20 फरवरी थी। फॉर्म भरे जाने के बाद विभागीय अधिकारियों ने आवेदन की जांच की और शनिवार को आवेदनकर्ताओं की अंतरिम सूची जारी की है।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार आवेदन करने वाले आवेदकों में से 70 लाख 14 हजार 581 आवेदनकर्ताओं का फॉर्म सिलेक्ट हुआ है। 11 हजार 771 आवेदनकर्ताओं का फार्म रिजेक्ट हुआ है।
छत्तीसगढ़ के जम्मो महतारी मन ला मोर सादर प्रणाम…
छत्तीसगढ़ के जम्मो महतारी मन ला मोर सादर प्रणाम…#MahtariVandanYojana #मोदी_की_गारंटी pic.twitter.com/1moqwen4WV
— Arun Sao (@ArunSao3) March 4, 2024
यह भी पढ़ें : धर्मस्व मंत्री अग्रवाल ने विगत रात्रि ‘राजिम कुंभ मेला’ स्थल का किया औचक निरीक्षण