मोदी के विदेश दौरे पर भूपेश ने पूछा, पैर पड़ना, गले मिलना, ऑटोग्राफ इससे देश को क्या लाभ
By : madhukar dubey, Last Updated : May 22, 2023 | 2:56 pm
भाजपा गौठान का महत्व समझे
वहीं गौठानों के मामले में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि, भाजपा के लोग गौठान और गौशाला में अंतर नहीं समझते हैं। गौठानों में गर्मी के समय मवेशी नहीं रहते हैं। विपक्ष के लोगों को गौठान जाकर अच्छा सलाह देना था, लेकिन उन लोगों ने घोटाले की स्क्रिप्ट तैयार कर ली है।
सुप्रीम कोर्ट का निर्णय सर्वमान्य
इधर दिल्ली में सुको के आदेश के बाद केंद्र ने अध्यादेश लाया। इस मामले में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि, मैं तकनीकी पक्ष का अध्ययन करूंगा फिर कुछ कहूंगा। सुप्रीम कोर्ट ने कुछ कहा, तो उसका सम्मान करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : राहुल के सुर में ‘भूपेश’ ने मिलाए सुर! कहा- BJP आदिवासियों का अपमान करती है