छत्तीसगढ़। कांग्रेस राष्ट्रीय अधिवेशन (congress national convention) के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा के स्वागत में सड़कों पर बिछे फूलों पर अभी सियासत शांत नहीं हुई है। जिसे लेकर बीजेपी के नेता भूपेश बघेल को घेरने में जुटे हैं। आज एक बार फिर बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत (Rajesh Munat) ने भूपेश पर सवाल दागे।
उन्होंने कहा, प्रियंका गांधी वाड्रा के स्वागत में बिछे फूल नहीं, वे गुलाल थे। जिसे गाडि़यों से रौंदे गया था। फूलों से गुलाल बनाना सनातन संस्कृति का अपमान है। उन्होंने कहा, मैं भूपेश से पूछता हूं कि क्या, सनातन संस्कृति को आप भी जानते हैं। क्या आप गुलाल से देवी-देवताओं को लगा सकते हैं। कांग्रेसी नेता का करोड़ों रुपए के फूलों के गुलाल से स्वागत करना सनातन संस्कृति का अपमान है।
.@bhupeshbaghel जी ये बना हुआ गुलाल कोई अपने आराध्य देव को लगाएगा, कोई छत्तीसगढ़ महतारी को और सब होली में एक दूसरे को तिलक भी करेंगे।
आप क्या चाहते हो की प्रियंका वाड्रा एवं कांग्रेसियों के पैरों तले कुचले गुलाब से बने गुलाल से ये तिलक लगे❓ pic.twitter.com/LbcQrIHbMJ
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) February 27, 2023