‘वन डे मैच’ से पहले ही online टिकट पोर्टल ठप!
By : madhukar dubey, Last Updated : January 19, 2023 | 10:22 am
बता दें, टिकट के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल ही कुछ ही टिकट की बुकिंग के बाद बंद हो गया। इससे क्रिकेट प्रेमियों में हड़कंप मच गया है। जबकि शहर के सैकड़ों लोग ४ बजे से पहले से पेटीएम ऐप पर प्रोसेस करके बैठे थे, ताकि पोर्टल खुले और वे तुरंत टिकट खरीद लें। लेकिन ज्यादातर खेल प्रेमी मायूस लौट गए। टिकट बुक करने बुधवार को क्रिकेट प्रेमियों ने जैसे ही पेटीएम के इनसाइडर में जाकर टिकट बुक करने की कोशिश की, वैसे ही स्क्रीन पर लाल रंग से Sorry यू आर टैड बिट लेट… या… नो टिकट्स आर अवेलेबल करेंटलीज् का मैसेज दिखाई देने लगा। ऐसा पहले सेकंड से ही हो रहा था।
काफी देर तक प्रोसेस करने के बाद भी टिकट बुक नहीं हो सकी। ऐसा पोर्टल के ठप होने की वजह से हुआ। इसके बाद तीन गैलरी लोअर लेवल-३, लोअर लेवल-६ और लोअर लेवल-११ के लिए दोबारा बुकिंग शुरू करने का दावा एजेंसी ने किया था। इन तीनों गैलरी में टिकट अवेलेबल भी दिखी, लेकिन बुक नहीं हुई।
बीसीसीआई कोटे से ३ हजार टिकट
मैच के लिए बीसीसीआई के कोटे की ६ हजार ८०० टिकट नहीं बिकी थी। जिसमें से ३ हजार टिकट ऑनलाइन पेटीएम पर बेची जानी थी। इसके अलावा साइड स्क्रीन कैमरे की वजह से १५०० सीटें पहले ही कम कर दी गई थीं। जानकारी के अनुसार मैच के दौरान पिच के ठीक सामने दोनों तरफ साइड स्क्रीन के पीछे और उसके आसपास की सीटें रिक्त रखी जाती हैं। इसके अलावा कैमरा प्लेटफॉर्म के कारण भी १०० कुर्सियां ब्लॉक रहेंगी। इसके चलते ५० हजार दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में १५०० कुर्सियां बुक ही नहीं होंगी।