इन मंत्रियों को ओपी चौधरी ने लिखे खत ! जानिए, इसकी वजह

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने राज्य के पांच मंत्रियों के विभागों में बजट राशि कम खर्च होने पर चिंता जताई है और इस मुद्दे पर पत्र लिखकर खर्च

  • Written By:
  • Updated On - September 14, 2024 / 05:56 PM IST

रायपुरवित्त मंत्री ओपी चौधरी(Finance Minister OP Chaudhary) ने राज्य के पांच मंत्रियों के विभागों में बजट राशि(budget amount) कम खर्च होने पर चिंता जताई है और इस मुद्दे पर पत्र लिखकर(by writing a letter) खर्च की गति तेज करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि बजट को निर्धारित अनुपात में खर्च नहीं किया जा रहा है, जिससे विकास कार्यों की प्रगति प्रभावित हो रही है।

वर्ष 2024-25 के बजट के तहत विभिन्न विभागों में पूंजीगत व्यय की राशि कम खर्च होने के कारण वित्त मंत्री ने संबंधित विभागों को पत्र लिखकर उन्हें निर्धारित मापदंडों के अनुसार खर्च की गति बढ़ाने का निर्देश दिया है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि पूंजीगत खर्च के लिए हर तिमाही के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं, जिनका पालन किया जाना चाहिए।

   अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए पूंजीगत खर्च आवश्यक

वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि तय लक्ष्यों के अनुरूप पूंजीगत खर्च होने से कार्यों में निरंतरता बनी रहती है और अर्थव्यवस्था को गति मिलती है। उन्होंने आग्रह किया कि विभागीय कार्य योजनाओं को नियमित रूप से पर्यवेक्षण कर और प्रभावी ढंग से लागू कर बजट लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है। वित्त विभाग ने निर्देश दिया है कि सभी विभागों को पहले छह महीनों में 40% बजट खर्च करना अनिवार्य है।

 

,