छत्तीसगढ़ में पेट्रोल सस्ता : आज से दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों को कम दाम में मिलेगा पेट्रोल

छत्तीसगढ़ सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाले वैट में कटौती करने का फैसला किया है। इसका सीधा लाभ अब उपभोक्ताओं को मिलेगा, क्योंकि

  • Written By:
  • Updated On - April 1, 2025 / 04:45 PM IST

रायपुर/ छत्तीसगढ़ सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाले वैट में कटौती करने का फैसला किया है। इसका सीधा लाभ अब उपभोक्ताओं को मिलेगा, क्योंकि 1 अप्रैल 2025 से राज्य में पेट्रोल की कीमत 1 रुपये प्रति लीटर(Price: Rs 1 per litre) कम हो गई है। यह घोषणा वित्त मंत्री ओमप्रकाश (ओपी) चौधरी ने बजट 2025-26 में की थी।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस साल के बजट में पेट्रोल-डीजल(Petrol and diesel in the budget) पर वैट दरों में संशोधन का प्रस्ताव रखा था। इसके तहत पेट्रोल पर वैट की दर घटाकर अब 25% से कम कर दी गई है, जिससे कीमतों में राहत मिली है। नए वित्तीय वर्ष (2025-26) की शुरुआत के साथ ही यह बदलाव लागू हो गया है।

क्या होगा असर?

इस कटौती के बाद छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमतें थोड़ी राहत देने वाली होंगी। हालांकि, डीजल पर अभी कोई छूट नहीं दी गई है। राज्य सरकार का यह कदम आम जनता और वाहन मालिकों के लिए राहत भरा है, खासकर मध्यम वर्ग के लिए जो पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान था।

अन्य राज्यों के मुकाबले कीमतें

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमतें अब पड़ोसी राज्यों की तुलना में थोड़ी कम होंगी। हालांकि, केंद्र सरकार द्वारा लगाए जाने वाले एक्साइज ड्यूटी और अन्य शुल्क अभी भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों का बड़ा हिस्सा हैं। राज्य सरकार ने वैट में कटौती करके अपने स्तर पर उपभोक्ताओं को राहत देने की कोशिश की है।

कितने रुपए प्रति लीटर मिलेगा पेट्रोल

छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 1 रुपये की कटौती की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद वाणिज्यिक कर विभाग ने राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित कर दी, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि 1 अप्रैल 2025 से पेट्रोल की नई कीमतें प्रभावी होंगी। वर्तमान में राजधानी रायपुर में पेट्रोल 100.50 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। 1 रुपये की कटौती के बाद यह 99.50 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा। यह बदलाव पूरे राज्य में लागू होगा, जिससे आम जनता को सीधा फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: CM विष्णु देव साय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मधुसूदन दास की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण