‘OP चौधरी’ ने पंयायत सचिवों के ‘नियमितकरण’ पर भूपेश को कोसा!, देखें VIDEO

By : madhukar dubey, Last Updated : April 2, 2023 | 3:09 pm

छत्तीसगढ़। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी (State General Secretary OP Chowdhary) ने पंयायत सचिवों के नियमितिकरण (Regularization of Panchayat Secretaries) के मुद्दे पर भूपेश सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने कहा, प्रदेश के लगभग 146 पंचायतों के पंचायत सचिव नियमितीकरण की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। जन घोषणा पत्र में 10 दिन में इन्हें नियमित करने का वादा किया था आज 15 सौ से अधिक दिन हो गए सरकार इनसे बात करने को तैयार नहीं है।146 विकासखंड के पंचायत सचिव धरने पर बैठे थे। बताया कि पूर्व में अविभाजित मध्यप्रदेश के समय में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने 500 रुपए सैलरी की थी। जिसे लेकर भाजपा ने 40 हजार सैलरी किया था। लेकिन आप ने साढ़े चार साल तक कुछ भी नहीं किया है।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)