OP बोले, छत्तीसगढ़ में परीक्षा दर परीक्षा सामने आ रहा भर्ती घोटाला!
By : madhukar dubey, Last Updated : July 3, 2023 | 11:03 pm
श्री चौधरी ने कहा इसको लेकर सफाई के प्रेस नोट जारी किए गए हैं कि टेलीफोनिक आधार पर किया गया था। क्या पहले यह विज्ञप्ति जारी की गई थी कि टेलीफोनिक आधार पर अनुमानित उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या? ऐसा कुछ नहीं कहा गया। कभी इनके धावक हुसेन बोल्ड से ज्यादा तेज रफ्तार से दौड़ जाते हैं। उसमें लिपिकीय त्रुटि कह देते हैं। कभी टेलीफोनिक आधार पर लिया गया, कह देते हैं। भर्ती में माफिया, रोजगार में माफिया की आशंका हमारे छत्तीसगढ़ में लगातार बलवती होती जा रही है और छत्तीसगढ़ के युवाओं को अनेक प्रकार के अन्यायों का सामना करना पड़ रहा है जो अत्यंत दुर्भाग्य जनक है।
यह भी पढ़ें : BJP का कांग्रेस राज पर वार! बोली, अपराधियों ने सारे रिकॉर्ड तोड़े जनता दहशत में