भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव में छत्तीसगढ़ से 17 प्रतिनिधि शामिल, संगठन में उत्साह
By : hashtagu, Last Updated : January 18, 2026 | 2:06 pm
By : hashtagu, Last Updated : January 18, 2026 | 2:06 pm
रायपुर, छत्तीसगढ़: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष (national president) के चुनाव में छत्तीसगढ़ से 17 प्रतिनिधि (members) शामिल हुए हैं। ये सभी पार्टी के मंडल, ज़िला और संगठन स्तर के प्रतिनिधि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव प्रक्रिया में नामांकन और मतदान के लिए भाग ले रहे हैं।
पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कहा कि यह चुनाव संगठन को मजबूत करने और आगामी लोकसभा (Lok Sabha) व विधानसभा (Assembly) चुनावों के लिए रणनीति तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। छत्तीसगढ़ भाजपा नेताओं ने बताया कि सभी नामांकित सदस्य नियमों के अनुसार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं और पार्टी की उच्च नेतृत्व को मजबूत व लोकप्रिय अध्यक्ष के चयन की उम्मीद जताई जा रही है।
भाजपा के छत्तीसगढ़ इकाई के वरिष्ठ पदाधिकारियों के अनुसार, चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से जारी है और स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन अपने सभी भागीदारों को संवाद और समन्वय के साथ आगे बढ़ा रही है ताकि राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन सुचारू रूप से हो सके।
परिवार, समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने चुनाव से जुड़ी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है और कई स्थानों पर चुनाव संबंधित बैठकें और चर्चा भी आयोजित की गई हैं।