छत्तीसगढ़। विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बीजेपी और कांग्रेस में बयानबाजी का दौर जारी है। ऐसे में आज पूर्व मंत्री राजेश मूणत (Former Minister Rajesh Moonat) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को खुली चुनौती दी।
उन्होंने कहा, सिर्फ घोषणाएं कर रहे हैं, लेकिन भूपेश यह तो बताएं कितनी पूरी हुई। कहा, भूपेश बघेल जी रायपुर पश्चिम विधानसभा ही नहीं राजधानी में कोई भी 20 करोड़ रुपए का विकास कार्य बताएं, जिसका वे लोकार्पण किए हों। हमें एक भी ऐसा काम कोई बता दें तो हम राजनीति छोड़ देंगे। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कर रहे हैं, जिसमें लोगों को जाने नहीं दिया जा रहा है। कोई काला कपड़ा तक नहीं पहनकर जा सकता है।
रायपुर पश्चिम ही नहीं, मुख्यमंत्री की भेंट मुलाकात में प्रवेश से पहले लोगों से काले कपड़े उतरवाए गए। कहा, काले परिधान वाली महिलाओं को भी वापस घर भेजा गया। भूपेश बघेल जनसम्पर्क कर रहे हैं कि जनप्रतिनिधियों औऱ महिलाओं का अपमान करने निकले हैं। इसके अलावा उन्होंने काेयला घोटाले को लेकर भी भूपेश बघेल पर निशाना साधा। कहा, जिसके चेहरे पर कोयले की कालिख पुती है,उसे काले रंग से डरना नहीं चाहिए।
भूपेश बघेल जी! आप जनसम्पर्क कर रहे हैं कि जनप्रतिनिधियों औऱ महिलाओं का अपमान करने निकले हैं!
जिसके चेहरे पर कोयले की कालिख पुती है,उसे काले रंग से डरना नहीं चाहिए!
मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी! क्या आपने रायपुर शहर अपने 20 करोड़ रुपये के विकासकार्य का कोई भूमिपूजन किया है? pic.twitter.com/1rpkbAfgn8
— Rajesh munat (@RajeshMunat) April 20, 2023
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)