मौत का तांडव : 15 मजदूरों की जिंदगी का अतिंम सफर! 10 जूझ रहे मौत से…डिप्टी CM विजय शर्मा ने जताया शोक

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के कुकदुर में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक पिकअप वाहन पलटने से 15 लोगों की मौत (15 people died) हो गई।

  • Written By:
  • Updated On - May 20, 2024 / 05:10 PM IST

गहरी खाई में पिकअप गिरी, तेंदूपत्ता की तोड़ाई कर लौट रहे घर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के कुकदुर (Kukdur of Kawardha district) में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक पिकअप वाहन पलटने से 15 लोगों की मौत (15 people died) हो गई। बैगा आदिवासी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे. बाहपानी के पास खाई में पिकअप जा गिरी। पिकअप में 25-30 सवार लोग थे। 15 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 10 घायल हैं।

  • सभी कुई गांव के रहने वाले बताये जा रहे है. यह मामला पंडरिया के कुकदूर थाने का इलाके का है. बताया जा रहा है कि मृतकों में 14 महिलाएं शामिल हैं. वहीं इस हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं. मृतकों में 14 महिला और 1 पुरुष शामिल है. 8 लोग गम्भीर रूप से घायल हैं।

बाहपानी गाँव के पास पिकअप पलटने से हुआ हादसा। तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौटे रहे थे सभी लोग। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस घटना पर दु:ख जताया है. उन्होंने कहा कि कवर्धा जिले में तेंदू पत्ता तोड़कर वापस लौट रहे मजदूरों से भरे पिकअप वाहन पलटने से 18 मजदूरों के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद है। सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। सभी दिवंगत आत्माओं को ईश्वर शांति प्रदान करें एवं उन सभी परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया।

यह भी पढ़ें : डिप्टी CM विजय शर्मा बोले, बंदूक के ‘छर्रे’ भी करते थे कभी आयात! अब मिसाइल ‘एक्सपोर्ट’ कर रहे हैं

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम अरुण साव से मिले क्रिकेटर सुरेश रैना! छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग पर की विस्तार से चर्चा