रेत माफिया की खौफनाक करतूत पुलिस विभाग सकते में ! आरक्षक को कुचलवा दिया

लिब्रा घाट में चल रहे अवैध रेत खनन को रोकते समय वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम पर झारखंडी खनन माफिया ने हमला कर दिया.

  • Written By:
  • Updated On - May 12, 2025 / 02:01 PM IST

बलरामपुर। (Jharkhandi mining mafia) लिब्रा घाट में चल रहे अवैध रेत खनन को रोकते समय वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम पर झारखंडी खनन माफिया ने हमला कर दिया. ट्रैक्टर चालक ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें आरक्षक शिवभजन सिंह (Constable Shivbhajan Singh died ) की मौके पर ही मौत हो गई.

  • जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों की नदी किनारे अतिक्रमण की शिकायत पर वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची थी. इस दौरान नदी घाट पर झारखंड के खनन माफिया को अवैध रेत खनन करते देख रोकने का प्रयास किया गया. इस पर खनन माफिया ने दल पर ही हमला कर दिया.

एक ट्रैक्टर चालक ने दल पर गाड़ी चढ़ा दी, जिसकी चपेट में आने से आरक्षक शिव भजन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से ग्रामीणों के साथ-साथ पुलिस और वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. झारखंड का खनन माफिया लंबे समय से घाट से अवैध रेत खनन कर रहा है.

शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

बता दें कि ग्रामीण लंबे समय से घाट पर अवैध उत्खनन की शिकायत खनिज विभाग से कर चुके हैं, लेकिन अधिकारियों ने इस पर कभी तवज्जों नहीं दिया, जिसकी परिणति आज आरक्षक के मौत के रूप में हुई है. इस संबंध में जब जिला खनिज अधिकारी बी मांडवी से चर्चा करने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन ही मुनासिब नहीं समझा. इससे समझा जा सकता है कि विभाग कितना सक्रिय है।

यह भी पढ़ें : खरोरा सड़क हादसे पर सीएम विष्णुदेव साय ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की सहायता राशि का ऐलान