छत्तीसगढ़ रामायण पर महाभारत का पार्ट 2 : CM पर भूपेश की अमर्यादित टिप्पणी पर भाजपा ने कहा आदिवासी मुखिया को गाली
By : madhukar dubey, Last Updated : January 12, 2025 | 11:17 pm
- इसी कड़ी में रविवार को पूर्व सीएम भूपेश ने पीएम मोदी के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव को अवतारित पुरूष होने का सबूत मांगते हुए टिप्पणी की। भूपेश के इस बयान की भाजपा ने निंदा करते हुए कहा ये प्रदेश के एक आदिवासी मुखिया को गाली देना हैं।
भाजपा ने एक्स पर लिखा, भूपेश सत्ता से दूर होकर बौखला गए हैं, अब जनजाति परिवार को अपमानित कर रहे
भाजपा ने अपने एक्स पोस्ट पर पलटवार करते हुए लिखा, कुर्सी से दूर होकर बौखलाए ‘खखवाहा भूपेश बघेलÓ अब एक आदिवासी मुखिया के माता-पिता को गाली दे रहे हैं, जनजाति परिवार को अपमानित कर रहे हैं। एक सरल-सहज मुख्यमंत्री को गाली देकर आपको खुशी मिलती है तो ये भी कर ही लीजिए भूपेश जी। जब भी हमें लगता है कि भूपेश बघेल और नीचे नहीं गिरेंगे, वो आपको गलत साबित कर देते हैं। कांग्रेस नेता भूपेश बघेल की ऐसी बदजुबानी की जितनी निंदा की जाये वह कम है।
कुर्सी से दूर होकर बौखलाए ‘खखवाहा भूपेश बघेल’ अब एक आदिवासी मुखिया के माता-पिता को गाली दे रहे हैं, जनजाति परिवार को अपमानित कर रहे हैं। एक सरल-सहज मुख्यमंत्री को गाली देकर आपको खुशी मिलती है तो ये भी कर ही लीजिए भूपेश जी।
जब भी हमें लगता है कि भूपेश बघेल और नीचे नहीं गिरेंगे,… https://t.co/c3E0XTChNx
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) January 12, 2025