‘ID ब्लॉस्ट’ करने वाले master माइंड ‘नक्सली’ की तस्वीर जारी!
By : hashtagu, Last Updated : April 29, 2023 | 4:40 pm
दंतेवाड़ा। अरनपुर में आईडी ब्लॉस्ट (id blast in aranpur) में 10 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए थे। इस घटना की जांच पुलिस कर रही है। आज दंतेवाड़ा के अरनपुर में बम ब्लास्ट करवाने वाले मास्टर माइंड की तस्वीर सामने आई है। नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में बुधवार को हुए IED ब्लास्ट और नक्सली हमले में 10 जवान समेत एक ड्राइवर शहीद हो गए थे।
इस घटना को लेकर सूचना मिल रही है कि 33 साल का कुख्यात नक्सली जगदीश (Naxalite Jagdish) ने आईईडी विस्फोट का प्लान तैयार किया था। यह नक्सली 8वीं पास है और सुकमा जिले का रहने वाला है। बताया जा रहा है, जवानों की सर्चिंग जारी है। वहीं पुलिस इस घटना में शामिल नक्सलियों के पता लगाने की कोशिश कर रही है। इसमें पुलिस का दावा है कि जारी तस्वीर आईडी ब्लॉस्ट करने वाले मास्टर माइंड की है।
इनपुट (सुमित सेंगर)





