विधायक देवेंद्र यादव की हत्यारों के साथ तस्वीर? बीजेपी की पोस्ट पर ये दी सफाई

By : madhukar dubey, Last Updated : October 17, 2024 | 8:43 pm

रायपुर। हाल ही में सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या (Murder of head constable’s wife and daughter)के बाद पूरे प्रदेश में आक्रोश का माहौल है। अब इस हत्याकांड में सियासत शुरू हो चुकी है। इसी बीच छत्तीसगढ़ बीजेपी ने कांग्रेस (BJP defeated Congress)पर बड़ा हमला बोला है।

बीजेपी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया है। जिसमें कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। बीजेपी ने अपने पोस्ट में भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के साथ सरगुजा कांड के दो प्रमुख आरोपियों की फोटो डालकर पोस्ट किया है। बीजेपी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि ‘खूब जमेगा रंग जब जेल में बैठेंगे तीन यार..होंगे हर अपराधी जेल में, जीरो टॉलरेंस है विष्णु सरकार।

दोहरे हत्याकांड के आरोपी कुलदीप और सीके चौधरी के साथ फोटो पोस्ट किये जाने के बाद जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव के दफ्तर की तरफ से सोशल मीडिया ‘एक्स’पर सफाई पेश की गई हैं। इस पोस्ट में लिखा, मुझे जेल में सूचना मिली कि सूरजपुर में हुए जघन्य हत्याकांड के आरोपियों के साथ मेरी तस्वीर सोशल मीडिया पर भाजपा द्वारा प्रसारित की जा रही है जो कि दुखद है। सार्वजनिक जीवन में विभिन्न आयोजनों के सम्मिलित होने के दौरान बहुत से युवा हमारे साथ तस्वीरें लेते हैं। इसका मतलब यह नहीं कि किसी के गुनाहों में हम भागीदार हों।

कोई निजी पहचान नहीं

विधायक के दफ्तर ने आगे लिखा, जिलाध्यक्ष को संगठन ने तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है। वहीं मुख्य आरोपी से मेरी कोई व्यक्तिगत पहचान नहीं है। पुलिस परिवार पर हमला करने वाले और हत्या को अंजाम देने के वाले किसी भी पार्टी संगठन का हिस्सा क्यों ना रहे हों। अपराध करने की छूट नहीं होती। एक अपराधी केवल अपराधी होता है। पीडि़त परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं। शासन से मेरी अपील है कि दोषियों के खिलाफ कार्यवाही हो। सरकार केवल निराधार आरोप लगाकर अपनी नैतिक जिम्मेदारियों से मुंह ना मोड़ें। प्रतिदिन दर्जनों हत्या, बलात्कार, लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं। जिनमें अंकुश लगाए जाने की आवश्यकता है ना कि लोगों को गुमराह कर स्वयं के बचाव की।

बता दें कि सूरजपुर हत्याकांड के बाद लगातार बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लगातार पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी कुलदीप साहू सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में नेता सीके चौधरी भी शामिल है।