सूरजपुर हत्याकांड : गुस्साई भीड़ ने आरोपी का घर किया आग के हवाले, एसडीएम को दौड़ा लिया

By : madhukar dubey, Last Updated : October 14, 2024 | 6:44 pm

  • आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या पर सूरजपुर में बवाल, आरोपी का घर आग के हवाले
  • आक्रोशित भीड़ ने एसडीएम को दौड़ाया, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
  • सूरजपुर। सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. डबल मर्डर(Double murder) से इलाके की गुस्साई भीड़ ने आरोपी आदतन बदमाश कुलदीप साहू(Kuldeep Sahu) के घर को आग हवाले कर दिया है। इसके साथ ही उसकी गाड़ी और गोदाम में भी आग लगा दी गई है। वहीं भीड़ को नियंत्रित करने पहुंचे एसडीएम जगन्नाथ वर्मा पर भी भीड़ ने हमला कर दिया और एसडीएम ने भागकर अपनी जान बचाई। इधर इस घटना को लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई है। 

    भीड़ से जान बचाकर भागते एसडीएम

    इस घटना से लोगों में भारी आक्रोश है और आरोपी की गिरफ्तारी न होने से लोग नाराज हैं. इस दौरान गुस्साई भीड़ ने आरोपी के घर और वाहनों में आग लगा दी. वहीं मौके पर पहुंचे एसडीएम जगन्नाथ वर्मा पर भी भीड़ ने हमला किया, लेकिन एक पुलिसकर्मी ने उन्हें बचा लिया. उनके जान बचाकर भागने का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वहीं मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

    लोग कानून न हाथ में न लें- डिप्टी सीएम अरुण साव

    इस घटना पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि प्रशासन अपनी कार्रवाई कर रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा उन पर कार्रवाई होगी. किसी को भी कानून व्यवस्था अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है।

    ये है पूरा मामला

    बता दें कि रविवार को जिलाबदर बदमाश कुलदीप साहू ने गर्म तेल डालकर पुलिसकर्मी को गंभीर रूप से घायल कर दिया था और उसकी तलाश कर रहे पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने की भी कोशिश किया था। जिसकी तलाश में प्रधान आरक्षक तालिब शेख भी जुटा हुआ था। इस बीच जब देर रात प्रधान आरक्षक तालिब शेख अपने महगंवा स्थित किराए के मकान में पहुंचा तो देखा कि घर खून से सना था. घर से पत्नी और बेटी गायब थी। जिनकी लाश आज घर से करीब 5 किलोमीटर दूर पीढ़ा गांव में खेत के नहर में अर्धनग्न अवस्था में मिली। दोनों की हत्या चाकू मारकर की गई है। एसपी सूरजपुर एमआर अहिरे का कहना है आदतन बदमाश कुलदीप साहू पर हत्या की आशंका है। ऐसे में पुलिस संदेही की तलाश में जुटी हुई है।