छत्तीसगढ़ में हुए भीषण सड़क हादसे पर PM ने जताया शोक

By : hashtagu, Last Updated : May 12, 2025 | 11:24 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसे(fatal road accidents) में 13 लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)ने दुख जताया है. उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने और घायलों को 50,000 रुपए देने की घोषणा की है।

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि रायपुर, छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि और घायलों को 50,000 रुपए दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : अगर पाकिस्तान से बात होगी तो सिर्फ आतंकवाद और पीओके पर : PM मोदी