PM मोदी बोले-आज ‘छत्तीसगढ़’ में रेलवे नेटवर्क का नया अध्याय!.. LIVE

By : hashtagu, Last Updated : September 14, 2023 | 4:44 pm

रायगढ़। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा, हम सभी को मिलकर जुलकर विकास करना है। आज छत्तीसगढ़ के रेलवे नेटवर्क (Railway network of Chhattisgarh) का एक नया अध्याय लिखा जा रहा है। रेल कारीडोर जो बन रहे हैं उससे छत्तीसगढ़ के विकास में तेजी आएगी। आज केंद्र सरकार के सहयोग से ऊर्जा का हब बन रहा है। आने वाले समय आने वाले समय में और विकास होगा। कहा, सूरज जिले में बंद बनी काेयला खदान को ईको फ्रेंडली बनाया गया है। हमारा संकल्प है कि जल-जंगल-जमीन से विकास का नया रास्ता खोलेंगे। कहा, सिकेलसेल की बीमारी से हम सबको मिलकर लड़ना है। भारत सरकार ने जो कदम उठाए हैं, उससे छत्तीसगढ़ को एक नया आयाम स्थापित होगा।

यह भी पढ़ें : PM मोदी ने दी ‘छत्तीसगढ़’ को 6,350 करोड़ रुपए विकास कार्यों की सौगात! किया वर्चुअल शिलान्यास…LIVE