CG Rajyotsav 2025: पीएम मोदी की बच्चों के साथ खास मुलाकात

By : dineshakula, Last Updated : November 1, 2025 | 11:13 am

नवा रायपुर, 1 नवंबर: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस 2025 के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नवा रायपुर अटल नगर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में ‘दिल की बात’ (DIl Ki Baat) कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने दिल की बीमारी से जूझकर सफल इलाज करा चुके बच्चों से मुलाकात की और उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए।

पीएम मोदी ने बच्चों के साथ संवाद किया और उनकी बहादुरी की सराहना की। अस्पताल में अब तक 2500 बच्चों का सफल इलाज हो चुका है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने भगवान सत्य साईं बाबा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इसके बाद पीएम मोदी ने नवा रायपुर में ब्राह्माकुमारी संस्थान का ‘शांति शिखर’ उद्घाटन किया। यह केंद्र आध्यात्मिक शिक्षा, ध्यान और शांति का आधुनिक केंद्र है। उद्घाटन भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ आज अपनी स्थापना के 25 साल पूरे कर रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों के स्थापना दिवस की बधाई भी दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राज्य का विकास सीधे देश के विकास से जुड़ा है और इस दिशा में ब्रह्माकुमारी जैसी संस्थाओं का योगदान महत्वपूर्ण है। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने पिछले कई दशकों में संस्था के विस्तार और उनके सामाजिक कार्यों को करीब से देखा है।

मुख्य बिंदु:

  • ‘दिल की बात’ कार्यक्रम में हृदय रोग से स्वस्थ बच्चों से मुलाकात।

  • बच्चों को प्रमाण पत्र और बधाई।

  • ब्रह्माकुमारी ‘शांति शिखर’ का उद्घाटन।

  • छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर पीएम मोदी का संदेश: राज्य और देश का विकास साथ-साथ।