बस्तर में गरजे PM मोदी : बोले-हम कहते हैं, ‘भ्रष्टाचार हटाओ’ तो कांग्रेस कहती हैं ‘भ्रष्टाचारी बचाओ’…बस्तर से ‘जुड़ी यादों’ का किए जिक्र

By : hashtagu, Last Updated : April 8, 2024 | 3:03 pm

  • कहा-कांग्रेस से लूट का लाइसेंस मोदी ने छीन लिया है इसिलए ये कांग्रेसी मुझे गाली दे रहे हैं

  • बस्तर। जय जोहार, राम-राम, मां दंतेश्वरी की पावन धरा को मेरा प्रणाम के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बस्तर (Bastar) की जनता को संबोधित करते हुए कहा-हमारे भाई बलिराम कश्यप जी मेरे भाई थे, हम और बलिराम कश्यप जी एक साथ निकलते थे। देश के लिए आदिवासी कल्याण के लिए बलिराम जी हर पल जागरूक रहते थे। और बस्तर और छत्तीसगढ़ ने मुझे और भाजपा को आर्शिवाद देने में कोई कमी नहीं रखी है। आप लोग इतने दूर से हम लोगों को आर्शिवाद देने के लिए आए हैं।

    पीएम मोदी ने कहा पिछले 10 साल में देश कहां से कहां पहुंचा है। उसमें जो आप लोगों का साथ मिला है, उससे भारत की आधारशिला मजबूत हुई है। छत्तीसगढ़ की जनता ने माेदी की गारंटी के विश्वास पर मोहर लगाई है। अनेक दशकों के बाद भाजपा की मजबूत सरकार बनी है। आजादी के बाद कांग्रेस ने हमेशा गरीबों को नजरअंदाज किया। गरीबों की चिंता तक कांग्रेस ने नहीं की। कांग्रेस के परिवार को महंगाई को जाना ही नहीं। कहा-गरीबी क्या होती है, वह मुझे पता है। जब घर की छत नहीं होती है तो क्या होता है, जब इलाज के लिए दवा नहीं मिलता है तो उनकी पीड़ा क्या होती है। वह हम जानते हैं।

    • पीएम मोदी ने कहा आज भाजपा सरकार में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बहार निकला। कहा-बस्तर डीविजन से ही हमने आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की शुरूआत की थी। आज इसके जरिए पूरे देश में इसका लाभ मिल रहा है। गरीबों के लिए गरीबों के आयुष्मान योजना चलाई। जिसका लाभ सभी वर्गों को मिल रहा है।

    कहा-मां अगर घर में बीमार होती है, तो वह किसी को नहीं बताती थी। बच्चों पर बोझ न बने इसिलए वह नहीं बताती थी। लेकिन आज उन मां का बेटी मोदी ने इसकी चिंता की और आयुष्मान योजना शुरू की। हमनें आज जो जन औषधी केंद्र खोले हैं, उससे लोगों को बड़ी राहत मिली है। इसलिए सभी कह रहे हैं कि बचत कराए बार-बार फिर एक बार मोदी सरकार आनी चाहिए।

    कोरोनाकाल की बात करते हुए कहा, हमने कोरोना काल में सबसे पहले वैक्सीन बनाया। जब पूरे विश्व में एक-एक हजार रूपए में टीका दूसरे देश में मिल रहा था, तो हमने देश को मुफ्त टीका लोगों को लगवाया। मुफ्त राशन की योजना के चलते आज गरीबों का पैसा बच रहा है। ये जो पैसा बचता है तो कई सपने पूरे होते है। बचत बढ़ाए बार-बार-फिर एक बार मोदी सरकार।

    कांग्रेस की यूपीए की सरकार में अनगिनत भ्रष्टाचार हुए। पहले कांग्रेस की सरकार में 1 रुपए में 15 पैसे भी खर्च नहीं होते थे। उन्होंने कहा 34 लाख करोड़ रुपए जो गरीबों के केंद्र भेज रही है, जो सभी को मिल रहा है। लेकिन अगर कांग्रेस की सरकार हाेती तो ये कांग्रेसी 28 लाख करोड़ रुपए लूट लेते। कहा-कांग्रेस से लूट का लाइसेंस मोदी ने छीन लिया है। इसिलए ये कांग्रेसी मुझे गाली दे रहे हैं।

    • अब मेरी रक्षा कौन करेंगे, आप करेंगे। आज कांग्रेसी मोदी के सिर फोड़ने की धमकी दे रहे है। आप बताईए जिन्होंने ने गरीबों को लूटा, उसे सजा मिलनी चाहिए की नहीं। मेरे देश का हर एक व्यक्ति मेरा परिवार। हम कहते हैं, कि भ्रष्टाचार हटाओ तो कांग्रेसी कहते हैं कि भ्रष्टाचारी बचाओ।

    कहा-इन भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही होगा। भाईयों रामनवमी दिन अब ज्यादा दूर नहीं है। हमारे श्रीराम लला टेंट में नहीं मंदिर में दर्शन देंगे, जिसमें राम के ननिहाल के लोग भी होंगे। कांग्रेस राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के न्यौते को ठुकरा दिया है। कांग्रेस का जनघोषणा पत्र मुस्लिम लीग का है। कहा-आज विपक्षी राम मंदिर के निर्माण से नाराज है।

    कहा-3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का फैसला लिया है। वन धन केंद्र से जुड़ी हजारों लाखों माताएं बहनें भी शामिल है। कहा-साथियों ने जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसको मोदी ने पूछा। कहा-भाजपा ने छत्तीसगढ़ को पहला आदिवासी मुख्यमंत्री दिया है। आज पूरे छत्तीसगढ़ में ही 70 से अधिक एकलब्य है। ये मोदी की गारंटी है किआपके हर सपने को पूरा करने की गारंटी ही मोदी की गारंटी है। इसलिए एक बार फिर मोदी सरकार। मेरा लक्ष्य देश को विकसित बनना है। हर परिवार को समृद्ध बनाना है। इसलिए बस्तर में 19 अप्रैल को आप भाजपा को वोट दें। कहा-हमने बस्तर के हर कोने को घूमा हूं। आप मेरा काम करना, आप हर घर जाना-कहना, मोदी जी ने जय जोहार, राम-राम भेजा है।

    इसके पूर्व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने भी संबोधित किया।

    यह भी पढ़ें : चुनावी रण : PM मोदी ‘बस्तर पहुंचे…CM विष्णुदेव ने किया स्वागत कुछ देर में मोदी करेंगे संबोधित! LIVE  पर देखें Update

    यह भी पढ़ें :चुनावी दंगल : लखमा पर ‘अजय चंद्रकार-रामविचार नेताम’ ने कसे तंज! चुनाव के समय ‘गुमनाम’ हो गए हैं ?

    यह भी पढ़ें : भारत में ईवी चार्जिंग स्टेशन के लिए अदाणी गैस ने किया एमजी मोटर इंडिया के साथ समझौता