छत्तीसगढ़ को PM मोदी इन विकास योजनाओं की देंगे सौगात ! डिप्टी CM साव ने खोले राज
By : hashtagu, Last Updated : March 28, 2025 | 7:43 pm

बिलासपुर। (Prime Minister Narendra Modi will visit Chhattisgarh on March 30) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। बिलासपुर जिले के ग्राम मोहभठ्ठा में आयोजित होने वाली आम सभा का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव (Deputy cm arun sao) ने कार्यक्रम से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी है।
आयोजित होने वाली आम सभा में पीएम नरेंद्र मोदी 33 हजार करोड़ की सौगात देंगे। पीएम एनटीपीसी, रेलवे, सड़क, पीएम आवास समेत अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। वहीं छत्तीसगढ़ को 2700 करोड़ की रेल परियोजना की सौगात देंगे। 4 रेलवे परियोजना और 7 नई रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 26 किमी लंबी और 353 करोड़ लागत से निर्मित मंदिर हसौद-केंद्री-अभनपुर नई रेल लाइन का शुभारंभ भी करेंगे।
रेलवे के इन परियोजनाओं का आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी
- 1.खरसिया झाराडीह चौथी रेल लाइन, लंबाई 6 किमी व लागत 80 करोड़।
- 2.सरगबंदिया मड़वारानी तीसरी व चौथी रेल लाइन, लंबाई 12 किमी व लागत 168 करोड़।
- 3. दाधापारा बिल्हा दगौरी चौथी रेल लाइन, लम्बाई 16 किमी, लागत 256 करोड़ ।
- 4. निपनिया भाटापारा हथबंद चौथी रेल लाइन, लंबाई 23 किमी, लागत 347 करोड़।
- 5. भिलाई भिलाई नगर दुर्ग लिंक केबिन चौथी रेललाइन, लंबाई 12 किमी व लागत 233 करोड़।
- 6. राजनांदगांव डोंगरगढ़ चौथी रेल लाइन, लंबाई 31 किमी व लागत 328 करोड़ ।
- 7. करगी रोड सल्का रोड तीसरी रेललाइन,लंबाई 8 किमी, लागत 95 करोड़।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव ने कार्यक्रम से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी है। @ArunSao3 #Chhattisgarh @BJP4CGState pic.twitter.com/7jEluQwwI7
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 28, 2025
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : सुरा प्रेमियों की चांदी ! रेट भी कम और ‘प्रचलित ब्रांड’ का मारेंगे पैग….इनकी ये होंगी कीमत
यह भी पढ़ें : भाजपा की मेयर मीनल ने पेश किया 15 सौ 29 करोड़ 53 लाख 28 हजार का बजट, लगा दीं बड़ी सौगातों की झड़ी