‘जिपं सदस्य’ को थाने लाई पुलिस!, ‘सियासी’ बवाल पर 2 ‘जवान’ निलंबित, देखें VIDEO
By : hashtagu, Last Updated : April 25, 2023 | 7:50 pm
गुस्साए लोगों ने किया शहर किया बंद
यह मामला जशपुर जिले के बगीचा ब्लॉक का है, जहां एसडीओपी शेर बहादुर सिंह जमीन संबंधी मामले की जांच करने दुर्गापारा गए हुए थे। मामला सुलझाने के बाद वे बैठे हुए थे, इतने में भीड़ देखकर जिला पंचायत सदस्य (डीडीसी) गेंदबिहारी सिंह रुक गए जहां एसडीओपी से उनकी तू तड़ाक हो गई और मामला देखते ही देखते गंभीर हो गया। यहां एसडीओपी के तीनों गार्ड ने मिलकर गेंदबिहारी को अपने वाहन में बैठाया और हिरासत में लेकर बगीचा थाना ले आए।
धरने पर बैठे BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और भाजयुमो के जिलाध्यक्ष शौर्य प्रताप जूदेव भी थाना के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। पूर्व सांसद रणविजय सिंह ने इस घटना पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि एक जनप्रतिनिधि के साथ पुलिस का यह रवैया बिलकुल शर्मनाक है।उन्होंने कहा कि वीडियो जनप्रतिनिधि गेंदबीहरी साय के साथ मारपीट करने वाले सिविल ड्रेस में हैं । आखिर सिविल ड्रेस में कौन लोग है जो गुंडागर्दी करते वीडियो में दिख रहे हैं। इस घटना में कार्रवाई के बावजूद लोगों का गुस्सा काम नहीं हुआ है। लोग अब भी थाने को घेरे हुए हैं और TI के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, साथ ही प्रकरण में संबंधितों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।
वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल
सामरबहार निवासी आदिवासी नेता और संत गहिरा गुरु जी महाराज के पुत्र जिला पंचायत सदस्य गेंद बिहारी सिंह के साथ पुलिस विवाद हो गया। उनके साथ हुए घटनाक्रम का सोशल मिडिया पर वीडियो वायरल होने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों के साथ सनातन संत समाज व बीजेपी के लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कार्यवाही की मांग शुरु कर दी है। देखते ही देखते पूरे बगीचा में दुकानें बंद हो गईं और सरे लोग थाने में एकत्र हो गए। इस दौरान पुले के साथ प्रदर्शनकारियों की धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस के आला अधिकारी यहां लोगों को शांत करने में जुटे रहे।
SP ने की कार्रवाई
इस मामले को लेकर तनाव बढ़ता देख जशपुर पुलिस अधीक्षक डी.रविशंकर ने मामले की जानकारी ली। इस बीच आईजी के निर्देश पर SP ने एक टीम बना कर मामले की जांच शुरू कर दी है। SP ने मीडिया को बताया कि मामले में SDOP के गार्ड CAF के जवान संतोष उपाध्याय और आरक्षक राजकुमार मनहर को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में एक पक्ष प्रशासनिक अधिकारी है, इसलिए घटना की रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी और वहां से मिलने वाले दिशा-निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
हिंदू विरोधी भूपेश सरकार अपनी गुंडागर्दी की सारी सीमाएं लांघ रही है।
स्व. गहिरा गुरुजी के पुत्र गेंदबिहारी जी को बिना किसी कारण के पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया जाना भूपेश के हिंदू विरोधी नीति को दर्शाता है। pic.twitter.com/xZKdzsMUkE
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 25, 2023
आज एक हिंदू संत और बगीचा (जशपुर) क्षेत्र के जन प्रतिनिधि गेंदबिहारी जी के साथ जशपुर पुलिस प्रशासन द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया, इसकी हम घोर निन्दा करते है।
इस प्रकार की घटना कांग्रेस सरकार की हिंदू विरोधी मानसिकता को दर्शाती है।
– श्री @prabaljudevBJP जी pic.twitter.com/XyjSRUtMaX
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 25, 2023