रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के परिणाम कल 3 दिसंबर को आएंगे। मगर एग्जिट पोल के बाद भाजपा की टीम दिल्ली में इस लेकर मंथन कर रही है। दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर व अन्य राष्ट्रीय नेता छत्तीसगढ़ को लेकर मंथन कर रहे हैं।
पार्टी के सूत्र बता रहे हैं कि मतगणना (Counting of votes) वाले दिन दिल्ली से सुबह को मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) और ओम माथुर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। शनिवार को सहप्रभारी नितिन नवीन रात तक आ जाएंगे। मतगणना के बाद नतीजों को देखकर तय किया जाएगा कि क्या करना है। वैसे भाजपा को इस बात का भरोसा है कि उसकी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बन रही है।
ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनने की बात ज्यादा है। प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव का कहना है, हमारी अभी ऐसी कोई योजना नहीं है कि प्रमाणपत्र लेकर प्रत्याशियों को रायपुर बुलाया जाएगा और उनको कहीं बाहर लेकर जाएंगे। नतीजों के हिसाब से राष्ट्रीय नेताओं के निर्देश पर फैसला किया जाएगा।
बता दें कि भाजपा ने अपना वार रूम एकात्म परिसर में बनाकर रखा है। यहां पर थोक में विशेषज्ञों की सेवाएं भी ली गई हैं। मतगणना के दिन वार रूम से लगातार पल-पल की खबर पर नजर रखी जाएगी। इसी के साथ सभी जिलों से अपने कार्यकर्ताओं से जानकारी भी एकत्रित की जाएगी कि कहां पर क्या स्थिति है, कौन से स्थान पर भाजपा के प्रत्याशी आगे हैं, कहां पर पीछे हैं। एकात्म परिसर में राजधानी रायपुर के ज्यादातर सभी दिग्गज नेता उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़ें : रमन ने ‘पूर्व प्रधानमंत्री अटल’ की कविता लिखी! कहा-खिलेगा कमल…