रायपुर। आखिरकार अपनी मूंछ पर सियासी भूत से आजिज आकर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत (Former minister Amarjeet Bhagat) ने सेविंग कराए। लेकिन उन्होंने मूंछ नहीं मुंडवाए। इसके पीछे कारण है कि उन्होंने जब कांग्रेस की सरकार थी तो उन्होंने चैलेंज दिया था कि अगर कांग्रेस की सरकार नहीं तो मूंछ मुंडवा लेंगे। इसके बाद हालात ऐसे बने कि कांग्रेस की सत्ता से विदाई हो गई। ऐसे में बीजेपी के नेता अमरजीत भगत के मूंछ मुंडवाने की बात को लेकर उनको घेरना शुरू कर दिया।
भगत ने कहा कि पीएम मोदी ने नोटबंदी के दौरान कहा था कि 50 दिन में अगर मेरा निर्णय गलत हो गया तो मुझे किसी भी चौराहे पर लटका देना। मैं अभी भी अपने बयान पर कायम हूं। इससे पहले की भाजपा के नेता इस पर कुछ कहें। मंत्री ने कहा कि सरकार नहीं बनने का दुख है। जनता के चूक कर दिया, यहां के कृषि की अर्थव्यवस्था जो यही से बढ़ रही वो अब पीछे जा रही है।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत की मूंछ पर नाई की चली कैंची
सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हारने वाले पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत फुर्सत के पलों में नाई से बाल बनवाते नजर आए. चुनावी संग्राम के दौरान अमरजीत भगत ने कहा था कि अगर कांग्रेस सरकार सत्ता में नहीं आई तो मूंछ मुंडवा लेंगे.
यह भी पढ़ें : 3 राज्य में CM पद के लिए ‘3-3 पर्यवेक्षकों’ की टीम घोषित! राजस्थान की पर्यवेक्षक बनीं सरोज पांडेय, इधर छत्तीसगढ़…
यह भी पढ़ें : झारखंड में 84 के सिख दंगा प्रभावितों को कैबिनेट की मंजूरी के बाद भी मुआवजा नहीं, हाईकोर्ट नाराज