ED की छापेमारी पर सियासी चढ़ा पारा ! कांग्रेस-BJP में वाकयुद्ध

By : hashtagu, Last Updated : December 29, 2024 | 2:29 pm

  • कांग्रेस ने बताया BJP की दुर्भावना, भाजपा बोली- जो निर्दोष हैं वो छूट जाते हैं, घबराना क्यों…
  • रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Former Excise Minister Kawasi Lakhma)  के रायपुर धरमपुरा स्थित घर पर ईडी ने दबिश दी है. शराब घोटाला मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ FIR दर्ज है. जिसमें पूर्व मंत्री को प्रतिमाह 50 लाख रुपए मिलने का जिक्र किया गया है. ईडी के एक्शन से प्रदेश की सियासत गरमा गई है. कांग्रेस-भाजपा (Congress-BJP) में आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. कांग्रेस ने फिर केंद्रीय एजेंसी पर सवाल खड़ा किया है. वहीं भाजपा ने पलटवार करते हुए इसे जांच एजेंसी का दायित्व बताया है.

    छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का इस कार्रवाई पर बयान सामने आया है. संचार प्रमुख शुक्ला ने कहा कि वरिष्ठ आदिवासी नेता कवासी लखमा पर ईडी की कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी की दुर्भावना को दर्शाती है. जब-जब छत्तीसगढ़ में चुनाव होते हैं, तो कांग्रेस के नेताओं को निशाना बनाती है. अभी नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव होने वाले हैं. इसलिए ईडी के जरिए विपक्ष के नेताओं का निशाना बनाया जा रहा है. हम लड़ेंगे, मुकाबला करेंगे।

    ईडी की कार्रवाई पूरी तरीके से पक्षपात पूर्ण : धनेन्द्र साहू

    कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू का भी पूर्व मंत्री कवासी लखमा पर ईडी की कार्रवाई को लेकर बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बहुत बार ED ने छापा मारा है, किसी कार्रवाई का ब्यौरा नहीं आया है. डरा, धमका कर जबरदस्ती बुलवाना चाह रहे हैं. ईडी की कार्रवाई पूरी तरीके से पक्षपात पूर्ण है. कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव है, इसलिए कार्यवाही कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव के पहले भी इस तरीके के हथकंडे अपनाए गए थे. जहां-जहां चुनाव होने वाला रहता है वहां-वहां ED कार्रवाई करती हैं. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल, झारखंड में हेमंत सोरेन विधानसभा चुनाव के पहले कार्रवाई हुई थी।

    1. जहां-जहां छापे पड़े, गड़बड़ी प्रमाणित हुई : धरमलाल कौशिक

    भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा के घर ईडी की छापेमार कार्रवाई को लेकर कहा कि लखमा पूर्व भ्रष्ट सरकार के आबकारी मंत्री रहे. कोयला-शराब घोटाले में कई नेता जेल और बेल पर है. जांच एजेंसी को गड़बड़ी का इनपुट मिला होगा. छत्तीसगढ़ में जहां-जहां छापे पड़े, गड़बड़ी प्रमाणित हुई है. मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर हुई, कई नेता जेल में और कई बेल पर है.

    • जो निर्दोष है, वो छूट जाते है, घबराने क्यों : भाजपा प्रवक्ता राजीव चक्रवर्ती

    पूर्व मंत्री कवासी लखमा के घर में ईडी की दबीश पर भाजपा प्रवक्ता राजीव चक्रवर्ती का बयान सामने आया है. भाजपा प्रवक्ता राजीव ने कहा कि ईडी किसी के ऊपर छापा मारती है. जिस मामले में भ्रष्टाचार की बु दिखती है. आघोशित रूप से राजकोष का संचय किया गया है, टैक्स को अघोषित रूप से छुपाया गया है, तो यह ईडी का दायित्व है. ईडी जांच एजेंसी है, इस पर प्रश्न चिन्ह कैसे लगा सकते हैं. पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस आरोप लगाते आ रही है लेकिन जो आरोपी है, वह पकड़े जाते हैं. जो निर्दोष है, वो छूट जाते है, इसमें घबराने का क्या है।

    यह भी पढ़ें : फार्मास्युटिकल पार्क छत्तीसगढ़ पहला शोध-अनुसंधान…. को मिलगी नई ऊंचाई

    यह भी पढ़ें : कवासी के बंगले में 15 घंटे की छापेमारी, ED ने जारी किया समन: लखमा ने दावा किया विधानसभा में घोटाला उजागर करने के कारण राजनीति प्रेरित छापा