सियासी चुटकी : अमरजीत की ‘मूंछ’ के पीछे पड़ी BJP! केदार कश्यप की घेराबंदी

By : hashtagu, Last Updated : December 7, 2023 | 6:05 pm

रायपुर। ये तो सच है कि सियासी भविष्यवाणी कभी भी नहीं करना चाहिए। क्योंकि जनता का मूड कब बदल जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है। कुछ ऐसा ही हाल पूर्व मंत्री अमरजीत भगत (Former minister Amarjeet Bhagat)  का हो गया है। क्या करें बेचारे अपनी सीट भी गंवा दी जबकि उन्होंने चुनाव के पूर्व कह दिया था कि अगर कांग्रेस की सरकार नहीं बनी तो मूंछ मुड़वा (Shaved mustache) देंगे। फिर क्या था, वह समय भी आ गया जब जनता ने खुशी-खुशी कांग्रेस सरकार की विदाई कर दी। ऐसे में उनका यह बयाना सोशल मीडिया में इतना वायरल हुआ था कि आज कांग्रेस की विदाई के बाद अब उनकी मूंछ सियासी मुद्दा बन गई है।

दरअसल अमरजीत भगत ने दावा किया था कि 2023 में अगर कांग्रेस की सरकार नहीं बनी, तो वो अपनी मूंछें कटवा लेंगे। लेकिन चुनाव हारने के बाद अभी तक उन्होंने अपनी मूंछें नहीं कटवायी है। अब सोशल मीडिया में अमरजीत भगत की मूंछें मूंडवाने की मांगें उठने लगी है। बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा है.. दांव पर वहीं लगाया जाता है, जिसकी हिफाजत और पहवाह स्वयं जनता करे।

  • सरकार बनने के बाद पहला निर्णय क्या होगा के सवाल पर केदार कश्यप ने कहा कि मंत्री परिषद में बात होगी, उसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा। वहीं कर्मचारियों को लेकर केदार कश्यप ने कहा कि पोस्टल बैलेट में कर्मचारियों ने बीजेपी पर भरोसा जताया है। कांग्रेस अपनी घोषणा का इस्तेमाल धरातल पर नहीं कर पाई। कर्मचारियों को वोट लेने के लिए इस्तेमाल किया. इस चुनाव में कर्मचारियों का गुस्सा फूटा है

अमरजीत भगत के मूछ मुंडवाने वाले बयान पर केदार कश्यप ने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर मेरे साथ तिरुपति चले तो मैं उनके मूंछ मुंडन करवा देता हूं। अमरजीत भगत को सीतापुर की जनता ने ऐसा जवाब दिया कि मूंछ तो छोड़िये, मुंह दिखाने लायक़ भी नहीं रखे हैं। अब मूंछ नोचने के अलावा बाल भी नोच लेंगे। मूंछ नोचने का काम सीतापुर ने कर दिया है। अहंकार खत्म करने का काम बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया है। अपना सिर बचाते हुए फिर रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  ताजपोशी की मशक्कत : CM के लिए चौंकाने वाले नाम! रमन-साव टॉप पर

यह भी पढ़ें : अपने कर्मचारियों को नवंबर का वेतन देने में विफल रहा डंज़ो : रिपोर्ट