MLA छन्नी साहू के ‘मंगलसूत्र’ पर सियासी बवाल!, रेणुका-श्रीवास ने कांग्रेस को घेरा

खुज्जी की कांग्रेस विधायक छन्नी साहू (Congress MLA Channi Sahu) ने आरटीओ आफिस में नाराजगी जताने के लिए अपना मंगलसूत्र आरटीओ ऑफिस (Mangalsutra RTO Office) के टेबल छोड़कर चलीं गईं।

रायपुर। खुज्जी की कांग्रेस विधायक छन्नी साहू (Congress MLA Channi Sahu) ने आरटीओ आफिस में चालान चुकाने के लिए अपना मंगलसूत्र ऑफिस (Mangalsutra RTO Office) के टेबल छोड़कर चलीं गईं। उनका कहना था कि मेरे पास नगद नहीं था, इसलिए कार्यकर्ता की गाड़ी का चालान चुकाने के लिए मंगल सूत्र छोड़ दिया था। उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों से कहा, इसे बेचकर जो पैसा बचेगा, उसे वापस कर देना। इस पूरे मामले का विडियो उनके थाने में मंगल सूत्र छोड़ने और बयान का विडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ऐसे में बीजेपी सांसद रेणुका सिंह और बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने ट्विट कर कांग्रेस पर सवाल उठाए हैं।

यह था, पूरा मामला

खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने मंगलवार काे आरटीओ में अपनी नाराजगी दिखाई। फोन करने के बावजूद एक कार्यकर्ता की पिकअप जीप नहीं छोड़ने पर छन्नी साहू पेंड्री स्थित परिवहन विभाग के दफ्तर पहुंचीं। नाराजगी जताते हुए चालान के एवज में उन्होंने वहां अपना मंगलसूत्र छोड़ा और बोला कि इसे बेचकर चालान भर लेना, पैसे बचें तो वापस कर देना। जंगलपुर के पास आरटीओ के दुर्ग स्क्वॉयड ने धान बीज से लदी पिकअप को ओवरलोड बताते हुए 42 हजार का चालान काटा था। गाड़ी मालिक ग्राम रामतराई निवासी दुलचंद साहू ने विधायक छन्नी साहू को फोन किया। फोन पर बात होने के बाद भी गाड़ी नहीं छूटी तो कुछ देर बाद विधायक पेंड्री पहुंचीं।

उन्होंने महिला अधिकारी से बात की जिन्होंने चालान काटा था। किसी भी हाल में अधिकारी नहीं माने तो नकद राशि ना होने की बात कहते हुए विधायक ने अपने सोने का मंगलसूत्र वहां रख दिया। यह भी कहा कि इसे बेचकर चालान वसूल कर लीजिएगा।

विधायक छन्नी साहू की सुनिए जुबानी

खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने कहा “मेरे कार्यकर्ता जो क्षेत्र में दिन-रात मेहनत करते हैं उनके लिए इतना तो करना ही चाहिए। मुझे यह भी पता चला कि 42 हजार के चालान के एवज में 52 हजार मांगे गए। नकद ना होने पर मैं वहां अपना मंगलसूत्र छोड़कर आ गईं।,

यह भी पढ़ें : भूपेश बोले, बजरंगबली की कृपा कांग्रेस पर रहेगी! पढ़ें क्यों कहा