अपशब्द कहने पर सियासी बवाल! BJP-कांग्रेस में वार
By : hashtagu, Last Updated : June 10, 2023 | 5:45 pm
बता दें, पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल का भी एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वायरल विडियो में पूर्व विधायक ने एसडीएम और तहसीलदार को कहा तीन बार के उपाध्यक्ष है, दुर्गा शंकर मिश्रा इनको बोलते है हु आर यू ,अरे अंग्रेज तो चले गए लेकिन अंग्रेज के औलाद अगर तेरे को दुर्गा शंकर बोल देता मेरा नाम दुर्गा शंकर है रिश्ते में तेरा बाप लगता हूं। श्याम बिहारी ने अधिकारी पर बड़ा हमला करते हुए कहा की यहा पांच और दस हजार रुपए में वन अधिकार पट्टा देते हो।
कांग्रेस पर साधा निशाना
खुले आम कांग्रेस के गुंडे मडर कर देते हैं। पुलिस के अधिकारियों को भरे मंच अपशब्द का कहते हुए कहा तुमको शर्म नहीं आती है कमीनों अरेस्ट करने के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ता हैं।
ये है पूरा मामला
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के जनपद पंचायत भरतपुर के उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर मिश्रा है और साथ साथ भाजपा के जिला उपाध्यक्ष भी है इनके खिलाफ जनकपुर के प्रभारी तहसीलदार विप्लव श्रीवास्तव ने जनकपुर थाने में शिकायत कर उनके साथ कार्यालय में घुसकर गाली गलौज करने और सरकारी काम में बाधा डालकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। एक जून की शाम हुई इस घटना के बाद पुलिस ने अलग अलग पांच धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 2 जून दुर्गाशंकर मिश्रा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड लेकर जेल भेज दिया था। 3 जून को गुरूवार को उन्हें सेशन कोर्ट से जमानत मिली।
जेल से बाहर आने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर दुर्गाशंकर मिश्रा का स्वागत किया। उनकी रिहाई के दौरान पूर्व संसदीय सचिव चंपादेवी पावले, पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके बाद शुक्रवार को जनकपुर में आयोजित आक्रोश सभा मे मंच से मनेंद्रगढ़ के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने बयान दिया था।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : कांग्रेस के धान पर BJP का दावा! केंद्र सरकार 4 गुना समर्थन मूल्य दे रही