Political Story : CM विष्णुदेव साय 4 राज्यों के ‘आदिवासियों’ को साधेंगे! लोस चुनाव में BJP का नया फार्मूला

By : madhukar dubey, Last Updated : March 2, 2024 | 7:28 pm

छत्तीसगढ़। इस बार विधानसभा में मोदी की गारंटी पर आई बीजेपी की सरकार के मुखिया आदिवासी नेता विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) बने। ऐसे में अब बीजेपी ने इनके आदिवासी चेहरे के जरिए देशभर के आदिवासी वोटरों को साधने की तैयारी (Preparation to attract tribal voters) में जुट गई है। इसके लिए उन्हें शीर्ष नेतृत्व ने टॉस्क भी दे दिया है। कल ही सिंगरौली गए थे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। यह इलाका आदिवासी बाहुल्य है। ऐसे में राजनीति के जानकारों के मुताबिक बीजेपी अब लोकसभा की आदिवासी सीटाें पर उन्हें स्टार प्रचारक के रुप में उतार सकती है। क्योंकि वे छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल क्षेत्र की रायगढ़ लोकसभा सीट से चार बार सांसद भी रह चुके हैं। उनकी छवि आदिवासियों के बीच उनके एक नेता के रूप में स्थापित हो चुकी है। ऐसे में बीजेपी झारखंड, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, ओडिशा की 24 लोकसभा सीटों पर उनके जनसभाओं के कार्यक्रम भविष्य में तैयार करेगी। ताकि वे यह बता सकें कि पीएम मोदी के सबका साथ, सबका विकास के नारे के साथ मोदी की गारंटी को लेकर पूरे देश में एक भरोसे की लहर है।

क्योंकि उन्होंने अपने सिंगरौली संबोधन में कहा था, मैं एक कार्यकर्ता था, लेकिन बीजेपी ऐसी पार्टी है कि मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाया। हां, ये भी सच है कि जिस तरीके से बीजेपी ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपने सीएम के संभावित चेहरों को दरकिनार करते हुए चौंकाने वाले निर्णय लिए, उसकी चर्चा अब पूरे देश में हो रही है। यही वजह भी है कि पीएम मोदी की गारंटी के साथ ही साथ बीजेपी के निर्णय की लोकप्रियता देश में छा गई है।

  • PM मोदी के 400 पार लोकसभा की सीटों के साथ हैट्रिक लगाने के ऐलान के बाद से बीजेपी भी पूरे चुनावी मोड में आ चुकी है। जैसे विष्णुदेव को झारखंड, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, ओडिशा प्रदेश में लोकसभा की आदिवासी सीटों पर प्रचार करने के लिए भेजने की शुरूआत हो गई है। बता दें, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को भी हाल ही में यूपी और बिहार में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए भेजा गया था।

बहरहाल, यहां प्रमुख रुप बात हो रही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की। सीएम की कुर्सी पर बैठते ही इन्होंने मोदी के गारंटी पर काम करना शुरू किया। साथ ही पीएम आवास, धान के समर्थन मूल्य, महतारी वंदन योजना सहित बड़े चुनावी वादों को पूरा किया है। इसके अलावा विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनने से छत्तीसगढ़ ही नहीं, इस प्रदेश की सीमा से लगे राज्यों में देखने को मिल रहा है।

  • छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे चार राज्यों के आदिवासी क्षेत्रों में विष्णुदेव साय को सीएम बनाने से अादिवासी वोटरों का ध्रुवीकरण देखने को मिल रहा है। इसके पीछे कारण है कि छत्तीसगढ़ का राज्य बनने के बाद इतिहास में पहली बार किसी आदिवासी नेता को मुख्यमंत्री के पद से नवाजा गया है। इसके पीछे वजह भी थी कि विष्णुदेव साय की गिनती आदिवासियों के बड़े नेता के रुप में होती है।

अब लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे और देश के अन्य राज्य जहां लोकसभा की सीटें हैं, वहां विष्णुदेव साय के जरिए बीजेपी आदिवासी वोटराें को साधेगी। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आदिवासी बाहुल्य वोटरों के बीच जाएंगे। जहां वे उनसे मिलेंगे और बातचीत करेंगे। साथ पीएम मोदी के मिशन को कामयाब बनाने की अपील करेंगे। बता दें, इन चार राज्यों के व्यापारिक संबंधों के अलावा छत्तीसगढ़ से सामाजिक जुड़ाव भी है। ऐसे में मुख्यमंत्री विष्णुदेव के चेहरे का लाभ निश्चित तौर पर बीजेपी को मिलेगा।

इन सीटों पर BJP का फोकस

  1. छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 4 सीटें
  2. महाराष्ट्र में लोकसभा की 4 सीटें
  3. झारखंड में लोकसभा की 5 सीटें
  4. ओडिशा में लोकसभा की 5 सीटें
  5. मध्यप्रदेश में लोकसभा की 6 सीटें

यह भी पढ़ें :खुशियों की सौगात : ‘धान की अंतर राशि’ के भुगतान पर ‘विष्णुदेव’ का बड़ा ऐलान! जब घी से ‘तौले’ गए CM…VIDEO

यह भी पढ़ें : Politics Story : BJP ने क्यों कहा ‘मंहगाई’ पर कांग्रेसी नौटंकी! ‘लक्ष्मी और रंजना’ ने छोड़े सियासी तीर

यह भी पढ़ें :Inside Story : आखिर क्यों ‘जेलर और जेल प्रहरी’ की गई नौकरी! जेल में ‘अवैध वसूली’ का गोरखधंधा

यह भी पढ़ें :Inside story : BJP का मेगा ‘सोशल इंजीनियरिंग’ दांव! 17 प्रकोष्ठ कल रचेंगे ‘चुनावी’ चक्रव्यूह

यह भी पढ़ें :Political Story : BJP की ‘आंखें’ अब 11 लोस सीटों पर जमीं! पहली सूची में इन ‘सियासी महारथियों’ की चर्चा