रायपुर। सोमवार देर शाम कांग्रेस विधायक दल (Congress Legislature Party) की बैठक हुई। करीब 2 घंटे चली इस बैठक में सबसे ज्यादा जोर 8 फरवरी को होने वाली राहुल गांधी की न्याय यात्रा (Rahul Gandhi’s justice journey) को लेकर रहा। बैठक में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व CM भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज मौजूद रहे।
बैठक में तय किया गया कि, राहुल गांधी की न्याय यात्रा में आधे विधायक शामिल होंगे। बाकी बजट सत्र में BJP सरकार को घेरेंगे। हालांकि भूपेश बघेल सरीखे सीनियर नेताओं की मौजूदगी दोनों जगह होगी। इस दौरान नक्सल हमले, महतारी वंदन, जंगलों की कटाई पर सरकार से सवाल होंगे।
इन मुद्दों को विधानसभा में उठाएगी कांग्रेस
भूपेश बघेल बैठक ने बैठक के बाद बताया कि, विधायक दल की बैठक में विशेष रूप से सांसद ज्योत्सना महंत भी शामिल रहीं। भूपेश ने कहा कि, ये बात सामने आई है कि किसान आज भुगतान के लिए परेशान हैं। टोकन नहीं मिला तो समय पर धान नहीं बेच सके। अभी भी कई किसान हैं, जिनको धान बेचने का मौका नहीं मिला।
उसी प्रकार से प्रदेश में कानून व्यवस्था जर्जर हो चुकी है। नक्सली लगातार घटनाएं कर रहे हैं। हमले हो रहे हैं, 6 माह के बच्चे क्रॉस फायरिंग में मारे गए। चरणदास महंत के निर्देश पर अलग-अलग दिन स्थगन, ध्यान-आकर्षण के माध्यम से इन मुद्दों को उठाया जाएगा। विधायकों के जो प्रश्न आए हैं उन पर भी चर्चा हुई कि हम उन्हें किस प्रकार से उठाया जाए।
राहुल गांधी की यात्रा में जाएंगे विधायक
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि 2 घंटे से लगातार विधायकों से चर्चा हो रही है। सबसे पहले यह जानकारी दी गई कि विधायकों के क्षेत्र में किस-किस प्रकार की कठिनाइयां है। कहां पर किसान परेशान है, कहां पर बलात्कार हो रहे हैं, कहां आम जनता परेशान है । सभी मुद्दे हम उठाएंगे।
पूरी चर्चा का मुख्य केंद्र बिंदु राहुल गांधी की न्याय यात्रा रही। यात्रा के संदर्भ में बात की गई। हम सब पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि विधानसभा में भी हम उपस्थित रहेंगे और राहुल गांधी की न्याय यात्रा में भी हमारे विधायक उपस्थित रहेंगे।
राहुल गांधी के राहु काल में आने वाले बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर डॉ. महंत ने कहा कि उनको पता नहीं है कि राहु काल 7 दिन में अलग-अलग समय में होता है। रविवार को अलग होता है, सोमवार को अलग होता है और मंगलवार को अलग।
यह भी पढ़ें : सदन में अपने ही खाद्य मंत्री पर ‘भड़के’ BJP विधायक! तब माना PDS वितरण में 216 करोड़ की हुई है गड़बड़ी! कराएंगे जांच