Political Story : सत्ता की ‘कुर्सी’ पर बैठेगी ‘केजरीवाल’ की झाड़ू! दे गए ‘लोकलुभावन’ 10 गारंटी…..समझें ‘सियासी’ मायने
By : hashtagu, Last Updated : August 19, 2023 | 6:23 pm
खैर यहां आप के लिए कांग्रेस और बीजेपी से पारा पाना इतना आसान नहीं है। फिर भी अपने संगठन की तैयारी को अरविंद केजरीवाल की टीम यहां 2 साल पूर्व से चल रही थी। ऐसे में अब तक आप के संगठन ने बड़े पैमाने में अपने कार्यकर्ताओं की टीम खड़ी कर दी है। करीब 20 हजार से अधिक आप ने बूथ प्रभारी बना डाले हैं। हां, इतना जरूर है कि लोगों का ध्यान अभी आप अपनी तरफ नहीं खींच पाई है। लेकिन ये लगता भर है पर जब चुनाव होता है तो आप चौंकाने वाले नतीजे लाती है। यही कारण है कि पंजाब में आप ने कांग्रेस सूपड़ा ही साफ कर दिया था। वहीं अब तक सभी राज्यों के चुनाव में खासतौर पर यूपी विधानसभा व नगरीय चुनाव और गुजरात चुनाव में भी अपनी मजबूत मौजूदगी का अहसास कराया है। जानकारों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में आप अपना प्रभाव छोड़ेगी।
आप के मजबूत होने से कांग्रेस-बीजेपी दोनों को नुकसान
आप जितनी मजबूती से आगामी या भविष्य में यहां राजनीतिक जमीन तैयार करने के बाद चुनाव लड़ेगी तो इसमें कांग्रेस और बीजेपी को ही नुकसान होगा। क्योंकि आप का दावा है कि यहां की जनता ने बीजेपी के 15 साल के शासन और कांग्रेस के 5 पांच साल के काम देख लिया है। इससे लोगों की समस्याएं सुलझने के बजाए और बढ़ी हैं। बीजेपी की तर्ज पर कांग्रेस सरकार में भी भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा। यही कारण भी है कि आप ने भ्रष्टाचार नहीं होने की गारंटी दी है। आप के चुनावी प्रचार से लोगों को ध्यान निश्चित तौर पर जाएगा। आप का दावा है कि हम प्रदेश में तीसरे विकल्प के रूप में बढ़ रहे हैं।
केजरीवाल की गारंटी ( छत्तीसगढ़)
रोजगार गारंटी
•हर बेरोजगार को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा।
•जब तक नौकरी नहीं मिलती तब तक हर बेरोजगार को ₹3000 महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
•लगभग 10 लाख बेरोज़गारों को सरकारी नौकरी में भर्ती किए जाएंगे।
नौकरियों में भर्ती में सिफारिश और भ्रष्टाचार खत्म कर पारदर्शिता लाई जाएगी आम जनता को नौकरी के अवसर दिए जाएंगे।
बिजली गारंटी
•दिल्ली और पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ मे भी हर महीने हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।
•छत्तीसगढ़ के सभी गांव और शहरों में बिना कट लगे 24 घंटे बिजली दी जाएगी।
•छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सारे पुराने बकाया घरेलू बिल माफ किए जाएंगे।
महिलाओं के लिए गारंटी
•18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए स्त्री सम्मान राशि दी जाएगी।
शिक्षा गारंटी
•छत्तीसगढ़ के हर बच्चे को अच्छी और फ्री शिक्षा दी जाएगी
दिल्ली की तरह सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा
दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी प्राइवेट स्कूलों को नाजायज फीस नहीं बढ़ने देंगे।
•सभी कच्चे शिक्षकों को पक्का किया जाएगा. शिक्षकों के सभी खाली पद भरे जाएंगे।
•शिक्षकों को शिक्षण के अलावा और कोई भी अन्य कार्य नहीं दिया जाएगा।
स्वास्थ्य गारंटी
•दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ के हर नागरिक के लिए मुफ्त और अच्छे इलाज का इंतजाम।
•दिल्ली की तरह सभी दवाइयां, टेस्ट और ऑपरेशन मुफ्त किए जाएंगे।
•दिल्ली की तरह हर गांव में और वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा।
•छत्तीसगढ़ के सभी मौजूदा सरकारी अस्पतालों को शानदार बनाया जाएगा और नई सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे।
•सभी रोड एक्सीडेंट मरीजों को पूरे छत्तीसगढ़ में मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी।
तीर्थ यात्रा गारंटी
•दिल्ली की तरह दास के सभी बुजुर्गों को उनके पसंद के किसी भी पवित्र तीर्थ स्थान पर मुक्त •यात्रा करवाई जाएगी।
•वहां आना-जाना रहना,खाना सब मुफ्त होगा।
भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की गारंटी
•दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म किया जाएगा।
•किसी भी सरकारी दफ्तर में काम करवाने के लिए आपको वहां नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली की तरह एक फोन नंबर जारी करेंगे आप उस फोन पर कॉल करके काम बताओ कोई सरकारी कर्मचारी आपके घर आकर काम करके जाएगा आपको किसी को रिश्वत देने की जरूरत नहीं होगी।
शहीद सम्मान राशि की गारंटी
•भारतीय सेना और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान अगर सेवा के दौरान शहीद होता है तो उनके परिवार को 1 करोड़ रूपए की सम्मान राशि दी जाएगी।
कर्मचारी वर्ग के लिये गारंटी
• सभी विभागों के संविदा, प्लेसमेंट,ठेका व अनियमित कर्मचारियों को नियमित करेंगे।
संविदा व ठेका प्रथा बंद करेंगे।
यह भी पढ़ें : खड़गे ने ‘उड़ान’ योजना पर सीएजी रिपोर्ट को लेकर सरकार पर साधा निशाना