Political Story : घर-घर ‘PM मोदी’ की चिट्ठी! हर लोकसभा क्षेत्र में ‘उतरेगी’ BJP की फौज

इस बार पीएम मोदी (PM Modi) के 400 पार के लक्ष्य को पाने के लिए बीजेपी कमर कस चुकी है। इसके लिए हर लोकसभा में कार्यकर्ताओं की फौज हर जाएगी

  • Written By:
  • Updated On - February 25, 2024 / 08:01 PM IST

  • पीएम मोदी का पत्र घर घर पहुंचाने रायपुर लोकसभा में 12000 कार्यकर्ता तैनात – बजाज
  • लाभार्थी संपर्क अभियान को लेकर भाजपा की कार्यशाला संपन्न

रायपुर। इस बार पीएम मोदी (PM Modi) के 400 पार के लक्ष्य को पाने के लिए बीजेपी कमर कस चुकी है। इसके लिए हर लोकसभा में कार्यकर्ताओं की फौज हर जाएगी और पीएम मोदी की चिट्ठी (PM Modi’s letter) पहुंचाएगी। इसके जरिए बीजेपी मोदी लहर को प्रचंड रुप देने में जुटी है। इसी कड़ी में रायपुर लोकसभा में लाभार्थी संपर्क अभियान (Beneficiary contact campaign) छेड़ने के लिए मंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है।

  • रायपुर के विप्र भवन नवापारा में आयोजित मण्डल स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं रायपुर लोकसभा क्षेत्र के चुनाव संयोजक अशोक बजाज ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत रायपुर लोकसभा क्षेत्र के लगभग 12000 चयनित कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र पहुँचाने घर घर जायेंगें।

इसके लिए रायपुर लोकसभा के सभी मंडलों में कायकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होनें कहा कि 1 मार्च से 4 मार्च तक चलने वाले इस अभियान के माध्यम से भाजपा का जनसमर्थन बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। लोकसभा चुनाव में भाजपा को अप्रत्याशित बढ़त मिलेगी। आज की कार्यशाला में मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव, जिला पंचायत सदस्य चन्द्रकला ध्रुव, अशोक नागवानी, नत्थूराम साहू एवं नवलकिशोर साहू आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : तेलंगाना के ‘भद्राचलम’ में CM विष्णुदेव दहाड़े! बोले, कांग्रेस ‘डूबती नैया’ और भ्रष्टाचार की जननी

यह भी पढ़ें : नक्सली वारदात : ID ब्लॉट में एक ‘जवान’ शहीद!

यह भी पढ़ें : Untold Story : ‘सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का’! कुछ ऐसी कहानी पूर्व मंत्री डहरिया की पत्नी के ‘सामुदायिक भवन’ पर कब्जे की