निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर मचा सियासी घमासान, बीजेपी-कांग्रेस में वाकयुद्ध
By : hashtagu, Last Updated : October 15, 2024 | 5:38 pm
रायपुर। छत्तीसगढ़ में साय सरकार नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव(Municipal body and panchayat elections) एक साथ कराने की तैयारी में जुटी है. इस मामले में अब सियासत तेज हो गई है. डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ करने के लिए समिति का गठन किया गया था. समिति ने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी है. सरकार इस रिपोर्ट पर विचार कर जल्द निर्णय लेगी। वहीं पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता शिव डहरिया ने भाजपा पर राजनैतिक लाभ(political advantage) लेने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, दोनों चुनाव एक साथ कराना व्यवहारिक नहीं है।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, पूरे देश में वन नेशन वन इलेक्शन की चर्चा है। हम प्रयास कर रहे हैं कि धन और समय दोनों बच सके, इसके लिए नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ हो। कमेटी की रिपोर्ट सरकार के पास आ गई है, इस पर जल्द निर्णय लिया जाएगा।
भाजपा पर राजनैतिक लाभ लेने का आरोप
इस मामले में पूर्व मंत्री शिव कुमार डहरिया ने भाजपा पर राजनीतिक लाभ लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिया एक साथ चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है. बीजेपी हर जगह राजनैतिक लाभ लेने की कोशिश करती है। दोनों चुनाव का समय अलग-अलग है. ऐसे में एक साथ कैसे कर सकते हैं, ये व्यवहारिक नहीं है।