सनवरी का प्रधानमंत्री आवास बनाने का सपना हुआ पूरा
By : hashtagu, Last Updated : October 15, 2024 | 5:14 pm
नारायणपुर, 15 अक्टूबर 2024/प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana)के तहत् देश के गरीब और बेघर लोगों को घर बनवाने के लिए सहायता राशि दी जाती है, और इस राशि की मदद से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिक खुद का घर बनाने में सक्षम हो पाते हैं, इस योजना के द्वारा भारत के बेघर और गरीब नागरिकों को आवास देने का कार्य सरकार के द्वारा लगातार किया जा रहा है। पक्का आवास मिलने पर जिले के ग्राम पंचायत टिमनार निवासी सनवरी पति घसिया वड्डे (Sanwari Pati Ghasia Vadde)ने सरकार का आभार जताया है। सनवरी खेती एवं मजदूरी कर जीवन व्यापन करते है। वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास स्वीकृत हुआ। सनवरी और उनके परिवार पूर्व में कच्चा छत खपरैल के आवास में निवास करते थे, जिससे परिवार को अनेक समस्याओं से जूझना पड़ता था। कच्चे मकान में बारिश के दिनों में छत से पानी टपकने और सीलन की वजह से जीवन यापन करना मुश्किल हो जाता था। इसके अलावा कच्चे मकान में कीड़े, मकौड़ो और जहरीले जीव जन्तुओं का भी खतरा बना रहता था। अब पक्का मकान मिलने से इन सभी परेशानियों से उन्हें राहत मिली। प्रधानमंत्री आवास पूर्ण होने से हितग्राही बहुत खुश हैं एवं अपने नवीन आवास में निवासरत हैं। उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के तहत् उन्हे 1 लाख 30 हजार की राशि सीधे उनके बैंक खाते में मिली है। सनवरी ने छत्तीसगढ़ शासन का आभार व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री \ नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री \ विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया हैं।