धान खरीदी पर मचा सियासी रण छिड़ा, भूपेश के बयान पर डिप्टी सीएम का मास्टर स्ट्रोक

छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव से पहले धान खरीदी में समर्थन मूल्य पर सियासत तेज हो गई है। विपक्ष की कांग्रेस पार्टी और सत्ताधारी भाजपा जनता का

  • Written By:
  • Updated On - February 7, 2025 / 07:46 PM IST

रायपुर । छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव से पहले धान खरीदी(purchased paddy) में समर्थन मूल्य पर सियासत तेज हो गई है। विपक्ष की कांग्रेस पार्टी और सत्ताधारी भाजपा (Opposition Congress party and ruling BJP)जनता का भरोसा जीतने में लगे हैं. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने आज चुनावी प्रचार के दौरान कहा कि किसानों को 3100 रुपए समर्थन मूल्य कांग्रेस की वजह से मिल रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को मेहनत का सम्मान मिलना चाहिए। भूपेश सरकार ने किसानों को 2850 समर्थन मूल्य दिया. किसानों को अब 31 सौ समर्थन मूल्य मिल रहा है तो यह कांग्रेस सरकार की वजह से मिल रहा है. लेकिन कांग्रेस सरकार बनती तो 3217 रुपए समर्थन मूल्य किसानों को मिलता।

डिप्टी सीएम अरुण साव का पलटवार

वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव ने उनके इस बयान का पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल को 2003 से पहले का समय याद नहीं है. किसानों के धान को रिजेक्ट कर दिया जाता था. उन्होंने कहा कि धान खरीदी की सुव्यवस्था भाजपा की सरकार में आई है। किसानों को समर्थन मूल्य से अतिरिक्त राशि देने की शुरुआत भाजपा ने की।डिप्टी सीएम साव ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने हर एक बात पर 5 साल झूठ बोला। कांग्रेस किन बातों का क्रेडिट लेगी? कांग्रेस को उनके कार्यकाल में हुए घोटालों का श्रेय लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें :  निकाय चुनाव 2025 : डॉ. रमन सिंह के प्रचार से कांग्रेस को क्यों हो गई आपत्ति