टोल प्लाजा पर सियासी रण : कांग्रेस ने इसलिए मचाया विरोध का गदर

By : hashtagu, Last Updated : November 30, 2024 | 8:44 pm

धमतरी। जिले में आज एनएसयूआई, कांग्रेस ने बड़ा प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने भाठागांव, कुरूद के टोल प्लाजा (Congressmen toll plaza of Bhathagaon)का घेराव कर सीजी 05 पासिंग गाडिय़ों का टोल टैक्स नि:शुल्क (CG 05 Toll tax free for passing vehicles)करने और टोल प्लाजा में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग की।

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा कर्मचारियों पर दुव्र्यवहार करने का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया कि टोल प्लाजा की लूट नीति से हर कोई परेशान है. इस अन्याय के खिलाफ एनएसयूआई ने जंग छेड़ दी है। इस प्रदर्शन में धमतरी विधायक ओंकार साहू, सभापति तारिणी चंद्राकर, एनएसयूआई नेता देवव्रत साहू, डुमेश साहू, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, महापौर विजय देवांगन, एनएसयूआई पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।

यह भी पढ़ें:   यहां तो सरकारी तंत्र ने तोड़ दी सारी हदें, राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र को भी नहीं छोड़ा