‘बुलडोजर’ पर सियासत, ‘कांग्रेस’ बोली, पहले DKS पर चलवाए BJP

By : madhukar dubey, Last Updated : April 23, 2023 | 7:31 pm

रायपुर। यूपी में योगी का बुलडोजर यहां BJP को चुनावी मौसम में भाने लगा है। यही कारण है कि बीजेपी तमाम वादों के बीच अपराध के खिलाफ बुलडोजर चलवाने ( drive a bulldozer) का दावा कर रही है। उनका कहना है कि अगर बीजेपी की सरकार आई तो माफियाओं के घरों पर बुलडोजर चलवाएंगे। अपराध करने वालों के घरों को नस्तेनाबूत कर दिया जाएगा। इसमें भ्रष्टाचार करने वालों को भी छोड़ा नहीं जाएगा। वह भी 24 घंटे में सरकार बनने पर ऐसे लोगों के चिह्नित कर उनको जमींजोद कर दिया जाएगा। ताकि अपराध करने वालों में डर पैदा हो सके। गुंडागर्दी करने वाले आज पूरे प्रदेश में आतंक मचा रहे हैं। हत्याएं करवा रहे हैं। ऐसे तत्वों को यह समझ लेना चाहिए कि बीजेपी आई तो अपराध पर बुलडोजर चलवाएगी।

अब बीजेपी के नेताओं इस बयान पर कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने तंज कसा है। कहा, बीजेपी के पास मुद्दे नहीं हैं। वे दूसरे राज्यों के मुद्दे चुराते हैं। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में खुफिया डॉन जैसा कोई नहीं है। इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी इतना बुलडोजर चलाने का शौक है तो डीकेएस पर, जमीन और सड़क माफियाओं पर बुलडोजर चलवाएं।

कल विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा था कि अगर प्रदेश में और देश में खुशहाली लाना है तो हमको बुलडोजर भी चलाना पड़ेगा और तुष्टिकरण की राजनीति भी बंद करनी पड़ेगी। छत्तीसगढ़ जो बदहाली के दौर से गुजर रहा है उसके पीछे कांग्रेस की यही नीति है जिसका परिणाम पूरा प्रदेश भुगत रहा है। इसके अलावा बुलडोजर चलवाने का वादा, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित तमाम नेता किए हैं।