सियासी खेला : कांग्रेस की ‘Inswing बॉल’ पर… अजय चंद्राकर का हवाई ‘Master’ शॉट…
By : hashtagu, Last Updated : November 10, 2024 | 3:11 pm
हां, इतना तय है कि किसका बयान कितना तर्कसंगत के साथ जनता के बीच असर डाल रहा है, वह तो आना वाला वक्त ही बताएगा। क्योंकि पब्लिक है, सब जानती और समझती है, बस अपने सियासी डिबेट में कौन जनता के सामने अपने पक्ष को रखता है, क्योंकि चाहे कोई पार्टी हो इनके भाग्य विधाता और भगवान तो जनता जनार्दन ही है।
- बहरहाल, विरोधी पार्टी के खिलाफ अपने बेबाकी और चुटिले अंदाज में तीखी आलोचना करने के लिए विधायक अजय चंद्राकर (MLA Ajay Chandrakar) की कोई सानी नहीं है। वह बड़े ही निराले अंदाज में खिल्ली उड़ाते हुए बड़े-बड़े विरोधी नेताओं के बयानों की गिल्ली तो उड़ाते ही हैं। साथ ही मौका मिलने पर विरोधी नेताओं के बयानों की बखिया उड़ाते हुए आसमानी सियासी शाट मारकर जनता के बीच चर्चा के केंद्र बिंदु में आ जाते हैं। सदन में तो विरोधी नेताओं को ऐसे सियासी ताने मारते हैं कि विपक्ष तिलमिला उठता है। इसके अलावा मंच हो या प्रेसवार्ता अपने भाषणों और बयानों से किसी भी विरोधी पार्टी की धज्जियां उड़ाने में माहिर हैं। खैर, आईए देखते कैसे उन्होंने आज विपक्ष के एक-एक आरोपों की बखिया उधेड़ते हुए दिखे।
अजय चंद्राकर ने रायपुर दक्षिण उप चुनाव में फिर उठाया बाहरी और स्थानीय का मुद्दा, कहा- कांग्रेस के प्रत्याशी और प्रभारी दोनों बाहरी
पूर्व मंत्री एवं विधायक अजय चंद्राकर ने चुनाव में प्रचार कर रहे कांग्रेस प्रभारी और कांग्रेस प्रत्याशी, दोनों को बाहरी बताते हुए भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को स्थानीय बताया है। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने मीडिया से चर्चा में रायपुर दक्षिण में प्रचार में जुटे कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे के खिलाफ कुछ भी कहने से इंकार करते हुए उन्होंने बीजेपी की टीम का हिस्सा बताते हुए नेट बॉलर करार दिया है।
इसके अलावा दक्षिण में बीजेपी द्वारा ताश के डिब्बे बांटने के पीसीसी चीफ दीपक बैज के आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि भाजपा ऐसा काम नहीं करती है. दीपक बैज ने किसी दुकान या सटोरी से ताश की डिब्बी ली होगी, कांग्रेस ऐसे ही लोगों की पार्टी है।
दीपक बैज कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं, भूपेश बघेल के प्रवक्ता लगते हैं
वहीं दीपक बैज के भिलाई में बदमाश के एनकाउंटर को लेकर दिए गए बयानों पर आपत्ति जताते हुए भाजपा विधायक ने छत्तीसगढ़ के हर अपराध से कांग्रेस का संबंध बताया. अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस को अपराध, एनकाउंटर और नक्सल के बारे में बोलने का अधिकार नहीं है। दीपक बैज कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं, भूपेश बघेल के प्रवक्ता लगते हैं। सुशीलानंद की जगह दीपक बैज को ले लेनी चाहिए।
- इसके अलावा संत राजीव लोचन के चार बच्चे पैदा करने वाले बयान पर कांग्रेस नेता कवासी लखमा और अमरजीत भगत के बयानों पर विधायक अजय चंद्राकर ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कवासी लखमा दूसरों की भाषा बोलते हैं, नहीं बोलेंगे तो पवित्र गठबंधन टूट जाएगा. पूर्व मंत्री अमरजीत भगत पर कहा कि प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करने से पहले अपना क़द देख लें. ये भी देख ले कि कपड़े कितने साफ़ हैं।
यह भी पढ़ें : बदली तस्वीर : घोर नक्सली इलाकों में अब ड्रोन से पहुंच रहीं दवाएं
यह भी पढ़ें : सियासी दंगल में भाजपा-कांग्रेस में छिड़ी जुबानी जंग, शिव रतन शर्मा का आसमानी Sixer…
यह भी पढ़ें : चुनावी रण : ताशपत्ती बांटने के ‘बैज’ के आरोप पर BJP का तीखा पलटवार, ये है पूरा सियासी मामला
यह भी पढ़ें : प्रचार में ‘कांग्रेसी महापौर’ की गैर मौजूदगी को लेकर ‘भाजपा’ ने छोड़े सियासी तीर