बाघ की दहाड़ से थर्राया छत्तीसगढ़ का ये इलाका, दहशत में ग्रामीण
By : madhukar dubey, Last Updated : November 10, 2024 | 5:55 pm
बता दें कि क्षेत्र में बाघ के पैरों के निशान देखकर माहौल में संशय बना हुआ था, लेकिन वन विभाग ने फुट प्रिंट ट्रेस कर इस बात की पुष्टि कर दी है कि जंगल में मौजूद बाघ इधर-उधर विचरण कर रहा है. एक बैल के शिकार और एक बैल के बुरी तरह से घायल होने के बाद रही-सही कसर एक ग्रामीण ने कर दी, जिसे जंगल में बाघ ने हमला करने का प्रयास था, जिससे वह किसी तरह से बचने में कामयाब रहा। वन विभाग अब क्षेत्र में मुनादी कराते हुए लोगों को जंगल में न जाने की सलाह दे रहा है। इसके साथ बाघ के हमले से मृत और घायल पशुओं के लिए मुआवजा प्रकरण भी बनाकर किसानों को देने की बात कह रहा है।
यह भी पढ़े: सियासी खेला : कांग्रेस की ‘Inswing बॉल’ पर… अजय चंद्राकर का हवाई ‘Master’ शॉट…