पुरंदर मिश्रा ने पेश की सियासी मिसाल! अपने प्रतिद्वंदी ‘कुलदीप और अजीत’ के घर मनाई दीवाली

By : madhukar dubey, Last Updated : November 13, 2023 | 3:23 pm

रायपुर। जगमग दिवाली के साथ ही राजधानी का माहौल धुआंधार चुनावी भी है। हर गली, चौराहे और मुहल्ले में पटाखे तो फूट ही रहे हैं, सियासत के रंगों की खूबसूरत रंगोली भी बनी हुई है। इस बीच रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र (Raipur North Assembly Constituency) में चुनाव के मैदान पर खड़े प्रत्याशियों ने दिवाली के एक दिन पहले भी खूब दौरा और जनसंपर्क किया। अपने-अपने ढंग से दिवाली मनाई। रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा (BJP candidate Purandar Mishra) ने एक नेक पहल से अपनी सहृदयता दिखाते हुए हजारों आमजनों का दिल जीता।

पुरंदर मिश्रा ने कुलदीप और अजीत के घर मनाई दिवाली

उन्होंने अपने चुनावी प्रतिद्वंद्वी रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा और निर्दलीय प्रत्याशी अजीत कुकरेजा के घर जाकर अपनी दिवाली मनाई। इस बीच श्री मिश्रा ने दोनों के घर पर पारिवारिक सदस्यों का अभिवादन किया और उनका भी अभिवादन स्वीकारा। वहीं सभी आत्मीयजनों के बीच स्वस्थ माहौल में कुछ देर हंसी-ठिठोली भी हुई और आखिर में सभी ने एक-दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दी।

Screenshot 2023 11 13 13 58 18 44 3aea4af51f236e4932235fdada7d1643

मानवता ही असली पूंजीः पुरंदर

इस बारे में भाजपा पुरंदर मिश्रा ने कहा, राजनीतिक ही नहीं बल्कि मेरे निजी जीवन में भी मानवता काफी महत्व रखती है। मेरी मान्यता है कि मानवता ही असली पूंजी होती है। वैसे भी तकरीबन हर पर्व और त्योहार आपसी जुड़ाव के माध्यम होते हैं। आज दिवाली है तो मैने अपने-अपनों से मिलकर यह त्यौहार आपसी भाई-चारे के साथ हर्ष-उल्लास से मनाने का प्रयास किया है।

इसी क्रम में मैंने कुलदीप जुनेजा और अजीत कुकरेजा के घर जाकर सभी लोगों से मुलाकात की और दिवाली की खुशियां बांटी। साथ ही उत्तर विधानसभा क्षेत्र की जनता को भी मैं दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं और कामना करता हूं कि दीप पर्व दिवाली सभी के जीवन में समृद्धि के साथ खुशियों का उजियारा लाए।

यह भी पढ़ें : चुनावी दंगल : TS सिंहदेव का दावा! बोले, सरकार बनते करेंगे कर्जमाफी