छापे से ‘भड़की’ कांग्रेस का ‘ED’ कार्यालय पर धावा! छूटे RP सिंह , देखें VIDEO

By : madhukar dubey, Last Updated : February 21, 2023 | 1:26 pm

छत्तीसगढ़। ED की छापेमारी से कांग्रेस में उबाल आज अपने चरम स्तर पर पहुंच गया है। कल हुई कांग्रेसी नेताओं के यहां छापेमारी के विरोध में (congressman) कांग्रेसी ईडी कार्यालय को घेर लिया है। जहां भारी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल प्रदर्शन कर रहे हैं। इसकी कमान आज फिर मेयर एजाज ढेबर और विधायकों ने संभाली है। इनके समर्थक जमकर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

ईडी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की भीड़ को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने बैरेकेटिंग लगाया है। बता दें, कल देर शाम कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह को ईडी ने पूछताछ के लिए कर्यालय लाई थी। दोपहर बाद आरपी सिंह को ईडी ने पूछताछ पूरी करने के बाद छोड़ दिया। जबकि कल सुबह से आरपी सिंह को छुड़ाने के लिए विधायक विकास उपाध्याय अपने समर्थकों के साथ ईडी कार्यालय पर ही डटे हुए थे।

आज के धरना के प्रदर्शन में कांग्रेसियों ने नारे लगाए। इधर, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर पर कल सुबह से ही ईडी की कार्रवाई के विरोध में वार छिड़ा हुआ है। आइए आपको इसके माध्यम से चल रहे प्रदर्शन की कुछ झलकियां दिखाते हैं। लिखा है, भाजपा नहीं चाहती कि देश के मूल मुद्दों पर चिंतन हो, सुरसा की तरह मुँह फाड़ रही महंगाई, बेरोजगारी पर बात हो, आम जनता की पीड़ा को आवाज मिले। ED के यह छापे हमें हमारे लक्ष्य से नहीं डिगा सकते, 85वां महाधिवेशन होकर रहेगा।

 

 

कल छापे के दौरान इन जनप्रतिनिधियों ने संभाली थी प्रदर्शन की कमान

भिलाई कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह, नेता विनोद तिवारी और राम गोपाल अग्रवाल के घर में एक तरफ जहां ईडी जांच में जुटी थी। वहीं दूसरी ओर इनके घर के सामने विधायक और कांग्रेस नेताओं ने धरना-प्रदर्शन किया।

रामगोपाल अग्रवाल के घर के सामने एजाज ढेबर और विधायक कुलदीप जुनेजा जमीन पर ही बैठ थे। कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह के घर के सामने पश्चिमी रायपुर विधानसभा के विधायक विकास उपाध्याय तो माइक लेकर मोदी सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा, राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से मोदी डर गए हैं। इसके कारण वे कांग्रेस के पदाधिकारियों और नेताओं के यहां ईडी के छापे डलवा रहे हैं। कहा कि भूपेश सरकार की लोकप्रियता से छत्तीसगढ़ भाजपा भी डरी है। ये सब रमन सिंह के इशारे पर कार्रवाई चल रही है।