रायपुर लोस सीट : ‘राजेश मूणत ‘खिलाएंगे’ कमल! इसकी सियासी वजह
By : madhukar dubey, Last Updated : February 10, 2024 | 10:52 pm
- रायपुर क्लस्टर प्रभारी राजेश मूणत के नेतृत्व में हुई आवश्यक बैठक संपन्न
- लोकसभा कार्यालय में नवनियुक्त महामंत्री संजय श्रीवास्तव का अभिनंदन
रायपुर। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में अब कुछ ही महीने का समय बाकी है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जमीनी स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत करने अपने बड़े नेताओं को मैदान में उतारने की योजना पर काम शुरू कर चुकी है अलग अलग लोकसभा के समीकरण के हिसाब से कार्ययोजना बनाई जा रही है इसके लिए पार्टी लोकसभा को क्लस्टर में बांट कर बड़े नेताओं को क्लस्टर की जिम्मेदारी देकर क्रियान्वयन कर रही है छत्तीसगढ़ के दृष्टिकोण से 3 क्लस्टर बनाए गए हैं ।
जिसमे रायपुर क्षेत्र की आवश्यक बैठक आज लोकसभा चुनाव कार्यालय में क्लस्टर प्रभारी राजेश मूणत (Rajesh Moonat) के नेतृत्व में संपन्न हुई क्लस्टर प्रभारी विधायक राजेश मूणत ने आज बैठक में कहा आगामी 29 तारीख तक हमें लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से प्रत्येक विधानसभा में कार्यालय का उद्घाटन करना है। भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा छत्तीसगढ़ भाजपा को जो भी निर्देश और कार्य योजनाएं मिलेंगी। उसका पालन प्रदेश भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता अक्षरसह करेगा हम सभी को एकजुट होकर पार्टी की सबसे सूक्ष्म इकाई बूथ तक ऐसा समायोजन स्थापित करना है।बूथ से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक सभी संवाद पारदर्शी बने रहे और क्लस्टर प्रभारियों का मुख्य कार्य यही पारदर्शी संवाद स्थापित करना है हमे जितनी भी जिम्मेदारियां शीर्ष नेतृत्व से प्राप्त होंगी उन्हे बूथ तक पहुंचाना और उन पर क्रियान्वयन करवाना उदाहरणतः नव-मतदाता सम्मेलन , गांव चलो घर घर चलो अभियान , मीडिया , सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग
- हमें पार्टी ज्वाइनिंग का अभियान चलाना है महिला समूहों और गैर राजनीतिक संस्थाओं का भी एक अभियान चलाना है। गांव चलो घर घर चलो अभियान जिसका शुभारंभ हो चुका है उसे आगामी 7 फरवरी तक जिला से लेकर मंडल , वार्ड और बूथ तक पहुंचाना उन्होंने आगे कहा जिस प्रकार कार्यकर्ताओ की अथक मेहनत के फलस्वरूप भाजपा ने मात्र 5 वर्षों में ही जबरजस्त वापसी की है उसी तरह छत्तीसगढ़ की ग्यारह की ग्यारह लोकसभा सीटें मोदी जी को उपहार में देनी है।
लोकसभा कार्यालय में उपस्थित विधायकों एवं पदाधिकारियों ने नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव का पुष्पमाला पहना कर अभिनंदन किया। प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा की हम सभी कार्यकर्ताओं का यह दायित्व है की लोकसभा चुनाव में अपनी मेहनत को विजयश्री में परिवर्तित कर छत्तीसगढ़ से ऐतिहासिक ग्यारह की ग्यारह लोकसभा सीटें जितवा कर भाजपा और नरेंद्र मोदी को उपहार स्वरूप दें उन्होंने आगे कहा की प्रदेश की जिम्मेदारी के साथ ही रायपुर लोकसभा क्षेत्र में प्राप्त दायित्वों का निर्वहन हमारे द्वारा किया जायेगा मैं रायपुर लोकसभा के कार्यकर्ताओ के लिए सदैव उपलब्ध रहूंगा किसी प्रकार की समस्या या अड़चन होने पर सभी कार्यकर्ता मुझसे सीधे संपर्क कर सकते हैं ।
- रायपुर लोकसभा प्रभारी संदीप शर्मा ने कहा की हमारे द्वारा चुनाव प्रबंधन समिति का निर्माण किया गया है जो लोकसभा चुनाव समापन तक चुनाव संबंधी हर क्रियान्वयन में निर्णय लेकर कार्य करेगी , कोर कमेटी का भी निर्माण किया गया है जिसमे विधायक एवं प्रदेश पदाधिकारियों को शामिल किया गया ताकि उन सभी वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन भी हम सभी को प्राप्त होता रहे ।
लोकसभा चुनाव कार्यालय में आहूत बैठक में विशेष रूप से अशोक बजाज , विधायक मोतीलाल साहू , पुरंदर मिश्रा , गुरु खुशवंत साहेब , शिवरतन शर्मा , लक्ष्मी वर्मा , किशोर महानंद , सच्चिदानंद उपासने , छगन मुंदड़ा , श्याम नारंग , गोवर्धन खंडेलवाल , प्रफुल्ल विश्वकर्मा , ओंकार बैस, डॉ. सलीम राज , मिर्जा एजाज बेग , रमेश सिंह ठाकुर , सत्यम दुवा , अकबर अली , गोपी साहू , ललित जयसिंह , सुनील पिल्लई, आदित्य कुरील, संदीप ऊपारकर, सौरभ, शांतनु सिन्हा सहित बड़ी संख्या में लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे ।
यह भी पढ़ें : BJP का गांव चलो-घर घर चलो शुरू…!
यह भी पढ़ें : बिहार में फ्लोर टेस्ट के पहले राजद विधायकों को तेजस्वी आवास पर रोका गया